27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एक हफ्ते तक वर्क फ्रॉम होम लागू! इस वजह से सरकारी और प्राइवेट ऑफिस रहेंगे बंद

UP International Trade Show: 21 से 25 सितंबर तक ट्रैफिक डायवर्जन होने की वजह से जिले की कंपनियों से वर्क फ्रॉम होम करने की अपील की गई है।

less than 1 minute read
Google source verification
work.jpg

UP International Trade Show: यूपी के ग्रेटर नोएडा में 21 सितंबर से 25 सितंबर तक यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो और मोटोजीपी बाइक रेस होने जा रहा है। इन कार्यक्रमों को लेकर गौतमबुद्ध नगर पुलिस तैयारियों में जुटी हुई है। इसी बीच एक बड़ी खबर सामने आई है। नोएडा में एक हफ्ते तक जिले की कंपनियों से वर्क फ्रॉम होम करने की अपील की गई है।

वर्क फ्रॉम होम की अपील
दरअसल, शनिवार को गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिश्‍नरेट में पुलिस अधिकारियों और जिले के व्‍यापारियों के साथ बैठक हुई। इसमें व्‍यापारियों को ये जानकारी दी गई कि 21 से 25 सितंबर तक जिले में ट्रैफिक डायवर्ट किया जाएगा। इसके साथ ही, यह अपील भी की गई कि नोएडा की सड़कों पर ज्यादा गाड़ियां ना हो इसीलिए कामकाज को ऑनलाइन मोड या फ‍िर वर्क फ्रॉम होम में शिफ्ट कर दिया जाए।

यह भी पढ़ें: पेट्रोल डीजल के नए दाम हुए जारी, जानिए आपके शहर में सस्ता है या महंगा


राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू करेंगी उद्घाटन
आपको बता दें कि 21 सितंबर को नोएडा में उत्तर प्रदेश इंटरनेशनल ट्रेड शो का आयोजन होगा। इसका उद्घाटन राष्ट्रपति द्रोपति मुर्मू करेंगी। साथ ही इस कार्यक्रम में CM योगी आदित्यनाथ और राज्यपाल आनंदी पटेल उपस्थित रहेंगी। आपको बता दें कि यह प्रदेश का पहला उत्तर प्रदेश इंटरनेशनल ट्रेड शो है। यूपी में हो रहे इस ट्रेड शो में यूपी के हर जिले से उद्यमी(Entrepreneur) भी पहुंचेंगे। इसके अलावा इस शो में 60 देशों के करीब 400 बायर्स भी पहुंच रहे हैं। करीब 2000 से ज्यादा एक्जीबिटर्स इसमें शामिल होंगे।