
UP International Trade Show: यूपी के ग्रेटर नोएडा में 21 सितंबर से 25 सितंबर तक यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो और मोटोजीपी बाइक रेस होने जा रहा है। इन कार्यक्रमों को लेकर गौतमबुद्ध नगर पुलिस तैयारियों में जुटी हुई है। इसी बीच एक बड़ी खबर सामने आई है। नोएडा में एक हफ्ते तक जिले की कंपनियों से वर्क फ्रॉम होम करने की अपील की गई है।
वर्क फ्रॉम होम की अपील
दरअसल, शनिवार को गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिश्नरेट में पुलिस अधिकारियों और जिले के व्यापारियों के साथ बैठक हुई। इसमें व्यापारियों को ये जानकारी दी गई कि 21 से 25 सितंबर तक जिले में ट्रैफिक डायवर्ट किया जाएगा। इसके साथ ही, यह अपील भी की गई कि नोएडा की सड़कों पर ज्यादा गाड़ियां ना हो इसीलिए कामकाज को ऑनलाइन मोड या फिर वर्क फ्रॉम होम में शिफ्ट कर दिया जाए।
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू करेंगी उद्घाटन
आपको बता दें कि 21 सितंबर को नोएडा में उत्तर प्रदेश इंटरनेशनल ट्रेड शो का आयोजन होगा। इसका उद्घाटन राष्ट्रपति द्रोपति मुर्मू करेंगी। साथ ही इस कार्यक्रम में CM योगी आदित्यनाथ और राज्यपाल आनंदी पटेल उपस्थित रहेंगी। आपको बता दें कि यह प्रदेश का पहला उत्तर प्रदेश इंटरनेशनल ट्रेड शो है। यूपी में हो रहे इस ट्रेड शो में यूपी के हर जिले से उद्यमी(Entrepreneur) भी पहुंचेंगे। इसके अलावा इस शो में 60 देशों के करीब 400 बायर्स भी पहुंच रहे हैं। करीब 2000 से ज्यादा एक्जीबिटर्स इसमें शामिल होंगे।
Updated on:
18 Sept 2023 08:57 am
Published on:
18 Sept 2023 08:53 am
बड़ी खबरें
View Allग्रेटर नोएडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
