
up
ग्रेटर नोएडा। पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार कर उनसे फर्जी नंबर प्लेट लगी चोरी की तीन मोटरसाइकिल बरामद की हैं। पुलिस का दावा है कि यह एक गिराेह है जाे शहर से महंगी बाइक चाेरी कर उन्हे सस्ते दाम में देहात क्षेत्र में बेच देता है। आरोपित महज पांच हजार में चोरी की मोटरसाइकिल बेचते थे। पुलिस गिरोह में शामिल अन्य बदमाशों की तलाश कर रही है।
डीसीपी ग्रेटर नोएडा ज़ोन-3 राजेश कुमार सिंह ने बताया की एच्छर चौकी प्रभारी शैलेंद्रर टीम के साथ वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान एक बाइक पर सवार दो लोगों काे राेका गया ताे वह भागने लगे। पूछतााछ औ जांच पड़ताल के दाैरान पता चला कि, यह दाेनाे जिस बाइक पर थे उस पर फर्जी नंबर प्लेट लगी थी।
पूछताछ के दोनों ने बताया कि वे देहात क्षेत्र में चोरी की मोटरसाइकिल को नंबर प्लेट बदलकर बेच देते हैं। पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस लाइन के पास से फर्जी नंबर प्लेट लगी चोरी की तीन अन्य मोटरसाइकिल भी बरामद की है। पकड़े गए बदमाशों की पहचान पवन बैंसला छतरपुर, दिल्ली और मोनू निवासी दादरी के रूप में हुई है।
Updated on:
17 Jul 2020 10:10 pm
Published on:
17 Jul 2020 10:07 pm
बड़ी खबरें
View Allग्रेटर नोएडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
