6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नींद की झपकी आने से तेज रफ्तार जीप पलटकर नीचे गिरी, 1 की मौत, दो बच्चों समेत 3 घायल

Highlights: -मृतक जितेंद वर्तमान में दिल्ली के बदरपुर बॉर्डर मीठापुर में रहते थे -वे एक इंटरनेशनल कंपनी में नौकरी करते थे -वह अपनी पत्नी और बच्चों संग दिल्ली जा रहे थे

2 min read
Google source verification
m.jpeg

ग्रेटर नोएडा। यमुना एक्सप्रेस वे पर नींद की झपकी आने से एक तेज रफ्तार जीप अनियंत्रित होकर पलट कर नीचे गिर गई। जिसके चलते जीप को चला रहे शख्स की मौत हो गई, जबकि महिला व दो बच्चों समेत तीन घायल हो गए। ये हादसा रबूपुरा कोतवाली क्षेत्र में जीरो पॉइंट से 23 किलोमीटर पर गांव मोहम्मदाबाद खेड़ा के पास हुआ। हादसे के शिकार सभी लोग एक ही परिवार के सदस्य थे। घायलों को ग्रेटर नोएडा के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

यह भी पढ़ें : बिजनाैर में वृद्ध चौकीदार की बाल्टी से पीट-पीटकर हत्या

दरअसल, यमुना एक्सप्रेस वे पलटकर नीचे गिरी जीप के परखरच्चे उड़ गए और इस हादसे के जितेंद नामक व्यक्ति की जान चली गई। जबकि उसकी पत्नी रेखा, बेटा चिराग व बेटी अंशिका गंभीर रूप से घायल हो गए। डीसीपी राजेश कुमार ने बताया की मूल रूप से कासगंज के रामवती कॉलोनी निवासी जितेंद वर्तमान में दिल्ली के बदरपुर बॉर्डर मीठापुर में रहते थे। वे एक इंटरनेशनल कंपनी में नौकरी करते थे।

यह भी पढ़ें: इलाज के दौरान बच्ची की मौत से गुस्साए परिजनों ने डॉक्टर को दाैड़ा-दाैड़ाकर पीटा

उन्होंने बताया कि शुक्रवार को वह अपनी पत्नी रेखा बेटे चिराग व बेटी अंशिका के साथ जीप में सवार होकर यमुना एक्सप्रेस वे के रास्ते दिल्ली जा रहे थे। उनकी कार की रफ्तार काफी तेज थी। जैसे ही उनकी जीप शुक्रवार की देर रात रबूपुरा कोतवाली क्षेत्र में जीरो पॉइंट से 23 किलोमीटर पर गांव मोहम्मदाबाद खेड़ा के पास पहुंची तो जीप चला रहे जितेंद्र को नींद की झपकी आ गई। इससे जीप अनियंत्रित होकर यमुना एक्सप्रेस वे से पलटकर नीचे गिर गई।

हादसे की सूचना मिलते ही रबूपुरा कोतवाली पुलिस और यमुना एक्सप्रेस पर तैनात एंबुलेंस की गाडियाँ मौके पर पहुँच गयी और घायलों को तत्काल ग्रेटर नोएडा के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां डॉकटरो ने जितेंद को मृत घोषित कर दिया। जबकि रेखा, चिराग और अंशिका की हालत गंभीर बनी हुई है।