25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नोएडा एयरपोर्ट के पास घर बनाने का मौका, यमुना प्राधिकरण लॉन्च कर रहा है रेजिडेंशियल प्लॉट स्कीम

सीईओ डॉ. अरुणवीर सिंह ने बताया कि भूखंडों का आवंटन लाटरी से किया जाएगा। इस योजना में साढ़े चार सौ वर्गमीटर से लेकर तीन हजार वर्गमीटर के भूखंड शामिल हैं।

1 minute read
Google source verification
yojana.jpg

ग्रेटर नोएडा. दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा में बने रहे नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास अगर आप अपना आशियाना बनाने की चाहत रखते हैं, तो दिसंबर महीने में आपके पास शानदार मौका है। यमुना एक्सप्रेस-वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण 15 दिसंबर से प्लाट की स्कीम लॉन्च कर रहा है। नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के कारण यमुना प्राधिकरण क्षेत्र में संपत्ति की मांग बढ़ गई है। औद्योगिक, संस्थागत व आवासीय के साथ कॉमर्शियल संपत्ति की मांग में इजाफा हुआ है।

यह भी पढ़ें : जन विश्वास यात्रा: एक बार फिर मथुरा आ सकते हैं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के नजदीक बसने का मौका

बता दें कि यमुना प्राधिकरण दिसंबर में आवासीय भूखंड योजना निकालने जा रहा है। इसमें छोटे आकार के भूखंडों को शामिल किया जाएगा। योजना में सौ भूखंड शामिल हो सकते हैं। वहीं लोगों को भी नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के नजदीक बसने का मौका मिलेगा। प्राधिकरण की औद्योगिक भूखंड योजना के आवेदन भी 15 दिसंबर से मिलना शुरू हो जाएंगे।

लाटरी से किया जाएगा आवंटन

सीईओ डॉ. अरुणवीर सिंह ने बताया कि भूखंडों का आवंटन लाटरी से किया जाएगा। इस योजना में साढ़े चार सौ वर्गमीटर से लेकर तीन हजार वर्गमीटर के भूखंड शामिल हैं। छोटे भूखंडों की संख्या 68 व छह बड़े भूखंड हैं। प्राधिकरण की यह स्कीम निवेश मित्रा पर आएगी, जो सरकार का पोर्टल है और इंडस्ट्रियल और कमर्शियल स्कीम अथॉरिटी के साइट पर आएगी।

यहां पर बता दें कि इसी साल की शुरुआत में भी यमुना प्राधिकरण ने योजना लान्च की थी, जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने आवेदन भरा था, इसके बाद कहा जा रहा था कि जल्द ही दूसरी योजना भी आएगी। लोगों की मुराद अब पूरी होने जा रही है।

यह भी पढ़ें: सट्टेबाजी के लेकर पुजारी की हुई थी हत्या, सटोरिया ने लोहे की रॉड से किया था सिर पर वार