
ग्रेटर नोएडा. दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा में बने रहे नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास अगर आप अपना आशियाना बनाने की चाहत रखते हैं, तो दिसंबर महीने में आपके पास शानदार मौका है। यमुना एक्सप्रेस-वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण 15 दिसंबर से प्लाट की स्कीम लॉन्च कर रहा है। नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के कारण यमुना प्राधिकरण क्षेत्र में संपत्ति की मांग बढ़ गई है। औद्योगिक, संस्थागत व आवासीय के साथ कॉमर्शियल संपत्ति की मांग में इजाफा हुआ है।
नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के नजदीक बसने का मौका
बता दें कि यमुना प्राधिकरण दिसंबर में आवासीय भूखंड योजना निकालने जा रहा है। इसमें छोटे आकार के भूखंडों को शामिल किया जाएगा। योजना में सौ भूखंड शामिल हो सकते हैं। वहीं लोगों को भी नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के नजदीक बसने का मौका मिलेगा। प्राधिकरण की औद्योगिक भूखंड योजना के आवेदन भी 15 दिसंबर से मिलना शुरू हो जाएंगे।
लाटरी से किया जाएगा आवंटन
सीईओ डॉ. अरुणवीर सिंह ने बताया कि भूखंडों का आवंटन लाटरी से किया जाएगा। इस योजना में साढ़े चार सौ वर्गमीटर से लेकर तीन हजार वर्गमीटर के भूखंड शामिल हैं। छोटे भूखंडों की संख्या 68 व छह बड़े भूखंड हैं। प्राधिकरण की यह स्कीम निवेश मित्रा पर आएगी, जो सरकार का पोर्टल है और इंडस्ट्रियल और कमर्शियल स्कीम अथॉरिटी के साइट पर आएगी।
यहां पर बता दें कि इसी साल की शुरुआत में भी यमुना प्राधिकरण ने योजना लान्च की थी, जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने आवेदन भरा था, इसके बाद कहा जा रहा था कि जल्द ही दूसरी योजना भी आएगी। लोगों की मुराद अब पूरी होने जा रही है।
Published on:
14 Dec 2021 04:19 pm
बड़ी खबरें
View Allग्रेटर नोएडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
