6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

यूपी में मायावती के शासन में हुर्इ भर्तियों की फिर शुरू हुर्इ जांच, मचा हड़कंप

सपा सरकार में एक बार हो चुकी है जांच, पांच लोगों को किया गया था निलंबित

2 min read
Google source verification
Ex CM's Bungalows is problem for government and ex CMs

Ex CM's Bungalows is problem for government and ex CMs

ग्रेटर नोएडा।उत्तर प्रदेश के इस जिले में प्राधिकरणों में अधिकारियों द्वारा घोटालों के सामने आने के बाद अब इस बसपाा के शासनकाल में हुर्इ भर्तियों को लेकर भी जांच शुरू हो गर्इ है।वहीं यह बात सामने आते ही गौतमबुद्धनगर में हड़कंप मच गया है।आप को बता दें कि यह जांच मायावती शासनकाल में हुर्इ भर्तियों को लेकर दोबारा से शुरू हुर्इ है। इस जांच की वजह शासन में नियोजन में प्रबंधक की भर्ती को लेकर शिकायत होना है।

यह भी पढ़ें-लिफ्ट खुलते ही शख्स को इस हाल में देख निकल गर्इ महिला की चीख आैर फिर...

इस वर्ष आैर शासनकाल की भर्तियों को लेकर शुरू हुर्इ जांच

दरअसल वर्ष 2002 में ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण में हुर्इ भर्तियों की शासन ने दोबारा जांच शुरू करने के आदेश दिए हैं। आरोप है कि इस भर्ती में चालीस लोग विभिन्न पदों पर फर्जी दस्तावेजों से नियुक्ति हुए थे। जिसके लेकर मायावती शासन में ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण कार्यालय में नियोजन विभाग के प्रबंधक की भर्ती को लेकर शिकायत हुर्इ थी। आरोप लगाया गया था कि सरकारी नौकरी पाने के लिए सिक्किम से लेकर पंजाब निवासी कर्इ युवक अनुसूचित जनजाति का लाभ लेकर नियोजन विभाग में भर्ती हो गये थे।ये भर्तियां आज से 16 साल पूर्व में हुर्इ थी।

यह भी पढ़ें-बड़ी खबरः योगी सरकार ने लिया बड़ा फैसला, अब जमीन लेने पर नहीं देना होगा यह शुल्क

सपा सरकार ने कर दिया था बर्खास्त अब योगी सरकार में फिर शुरू हुर्इ जांच

ये सभी नियुक्तियां मायावती शासनकाल के दौरान हुई थीं। जिसके बाद इसका पता लगने पर जांच हुर्इ। इसमें गड़बड़ी मिलने पर प्रदेश में बनी सपा सरकार ने पांच लोगों काे बर्खास्त कर दिया था। जिसके इन लोगों ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया।लेकिन उन्हें यहां से भी कोर्इ राहत नहीं मिल थी। वहीं अब फिर से योगी सरकार से इस मामले में शिकायत की गर्इ।जिसके बाद शासन ने वर्ष 2002 में की समस्त भर्तियों की जांच के आदेश जारी कर दिए है।