24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ड्रीम प्रोजेक्ट जेवर एयरपोर्ट पर यात्रियों को मेट्रो रेल की मिलेगी सौगात, शुरू हुई तैयारी

नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट आने वाले विमानयात्रियों को मेट्रो रेल की सौगात देने के लिए प्रदेश सरकार इस नए प्रोजेक्ट पर काम कर रही है। यमुना विकास प्राधिकरण के सीईओ अरुण वीर सिंह ने बताया कि यीडा की 24 अगस्त को होने वाली बोर्ड बैठक में इसे पेश किया जाएगा।

2 min read
Google source verification
noida_expressway_will_remain_closed_for_6_hours_on_rehearsal_blast_of_twin_towers_1.jpg

प्रदेश सरकार के ड्रीम प्रोजेक्ट नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट आने वाले विमानयात्रियों को कनेक्टिविटी के मामले में किसी प्रकार की दिक्कत का न सामना करना पड़ेए इसके लिए प्रदेश सरकार मेट्रो रेल की सौगात पर काम कर रही है। नॉलेज पार्ट-2 से जेवर में बन रहे नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट को जोड़ने की तैयारी की जा रही है। यमुना विकास प्राधिकरण इसकी डीपीआर तैयार कराई है, जिसे दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने तैयार की है। यमुना विकास प्राधिकरण के सीईओ अरुण वीर सिंह ने बताया कि यीडा की 24 अगस्त को होने वाली बोर्ड बैठक में इसे पेश किया जाएगा। बोर्ड की डीपीआर को मंजूरी मिलने के बाद इसको यूपी सरकार को भेजा जाएगा ताकि वह फंड का इंतजाम कर सके।

यह भी पढ़े - ग्रेटर नोएडा को जल्द मिलेगी रोबोटिक मैन्युफैक्चरिंग की फैसिलिटी, जानें क्या होंगे फायदे

सीईओ अरुणवीर सिंह ने यह बताया

यमुना विकास प्राधिकरण के सीईओ अरुणवीर सिंह ने बताया कि नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से मेट्रो जोड़ने की पहले चरण की डीपीआर जो डीएमआरसी ने दी है। उसमें नॉलेज पार्क-2 से जेवर एयरपोर्ट के बीच 35.44 किलोमीटर मेट्रो रूट तैयार करने में 5329 करोड़ की लागत आएगी। रणवीर सिंह ने बताया कि नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट के बीच 72 किलोमीटर की दूरी पूरा करने के लिए एक्सप्रेस मेट्रो के दूसरे चरण का डीपीआर 20 अगस्त तक डीएमआरसी पेश करेगी।

छ्ह मेट्रो स्टेशन बनाए जाएंगे

डीएमआरसी द्वारा पेश की गई रिपोर्ट के मुताबिक, ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्ट-2 से नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के बीच नॉलेज पार्क-2, सेक्टर 18, सेक्टर 20, सेक्टर 21, सेक्टर 29 और नोएडा एयरपोर्ट पर छ्ह मेट्रो स्टेशन बनाए जाएंगे। यह मेट्रो कॉरिडोर 4.18 किलोमीटर अंडरग्राउंड होगा। बाकी 31.26 किलोमीटर एलिवेटेड लाइन बनाई जाएगी। इस प्रकार गौतम बुद्ध नगर में पहली बार अंडर ग्राउंड मेट्रो का प्रस्ताव रखा गया है। डीएमआरसी ने डीपीआर में दावा किया है कि इसके निर्माण में 18 महीने का वक्त लगेगा।

यह भी पढ़े - इस दिन होगा ट्विन टावर का फुल रिहर्सल ब्लास्ट, नोएडा एक्सप्रेस-वे पर 6 घंटे बंद रहेगी आवाजाही

इतने लाख यात्री रोज कर सकेंगे यात्रा

नोएडा एयरपोर्ट से नॉलेज पार्क-2 तक बनने वाले मेट्रो रेल मार्ग का डीपीआर पेश करने के साथ दूसरे चरण का डीपीआर 20 अगस्त तक पेश करने की बात कही है। नोएडा एयरपोर्ट से इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट के बीच 72 किमी की दूरी एक्सप्रेस मेट्रो एक घंटे में तय होगी। नोएडा एयरपोर्ट से नॉलेज पार्क-2 तक मेट्रो सेवा 2025 तक प्रारंभ होने पर रोजाना चढ़ने वाले यात्रियों की अनुमानित संख्या का भी डीपीआर में जिक्र किया गया है। इसके मुताबिक नोएडा एयरपोर्ट एक्सप्रेस मेट्रो पर 2025 में 40 हज़ार तो 2040 तक 3 लाख से ज्यादा यात्री रोज यात्रा करेंगे।