
ग्रेटर नाेएडा। शादी में जहां दहेज के नाम पर आप ने सामान लेकर गाड़ी और कैश लेने की तस्वीर देखी होगी। इसबीच ग्रेटर नाेएडा में तैनात (PCS OFFICER) पीसीएस अधिकारी ने (BANK MANAGER) बैंक मैनेजर बेटे की शादी (MARRIAGE) में दहेज के रूप में सिर्फ एक पौधा लेकर मिसाल पेश की है। इतना ही नहीं उन्होंने इस (PLANT) पौधे का नाम भी रख दिया है। इस पौधे का रोपण उनके बेटे और बहू ने घर में किया।
दरअसल हाईटेक शहर के (YEIDA) यमुना विकास प्राधिकरण में एसीईओ के पद पर तैनात (PCS) पीसीएस अधिकारी एस के दुबे के बेटे योगेश एसबीआई बैंक में मैनेजर है। दो दिन पूर्व उनकी शादी आंबेडकर निवासी खुशबू से हुई है। शादी बहुत ही धूम धाम से हुई। वही शादी में एसीईओ ने दहेज के रूप में लड़की पक्ष से एक नीम का पौधा लेकर एक मिसाल पेश की है। इस पौधे को एसीईओ के प्रतापगढ़ के गांव सराय मधई स्थित अपने पैतृक मकान में बेटे और बहू ने रोपा। वहीं इस पौधे का नाम उन्होंने योगेश-खुशबू परिणय पौधा दिया। एस.के दुबे ने कहा कि अभी के समय में सबसे अधिक जरुरत पौधारोपण की है। जिसकी पूर्ति हम किसी अन्य चीज से नहीं कर सकते।
शादी में आए मेहमानों को भी भेंट किये पौधे
इस मौके पर यमुना विकास प्राधिकरण के एसीईओ सतीश दुबे और उनकी पत्नी कुसुम ने (Marriage) शादी में आए मेहमानों को (Plant) पौधे भेंट किये। साथ ही उनसे वचन लिया कि वह पर्यावरण की सुरक्षा के लिए हरियाली बढ़ाएंगे और इन पौधो को रोपने के बाद उनकी देखभाल भी करेंगे। इस मौके पर उन्होंने लोगों से अपील भी की। उन्होंने कहा कि सभी लोग अन्य लोगों को भी पौधरोपण के लिए प्रेरित करें। इससे समाज में बड़ा और तेजी से सुधार आएगा।
Published on:
24 Nov 2019 11:37 am
बड़ी खबरें
View Allग्रेटर नोएडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
