23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

9 मार्च को पीएम मोदी लाखों लोगों देंगे तीन बड़ी सौगात, तैयारियों में जुटे अधिकारी, देखें वीडियो

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 9 मार्च को सेक्टर-62 इलेक्ट्रॉनिक सिटी स्टेशन से द्वारका सेक्टर-21 तक चलने वाली मेट्रो का शुभारंभ करेंगे।

2 min read
Google source verification
pm modi

pm narendra modi

ग्रेटर नोएडा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 9 मार्च को सेक्टर-62 इलेक्ट्रॉनिक सिटी स्टेशन से द्वारका सेक्टर-21 तक चलने वाली मेट्रो का शुभारंभ करेंगे। ग्रेटर नोएडा में आयोजित एक कार्यक्रम में ब्लू लाइन मेट्रो की विस्तार लाइन का शुभारंभ किया जाएगा। अभी तक इसका शुभारंभ 8 मार्च को किया जाना था, लेकिन अब इसे एक दिन बाद किया जाएगा। हालांकि आम जन के लिए मेट्रो के संचालन की तारीख फिलहाल डीएमआरसी द्वारा बताई नहीं गई है। इसके साथ ही पीएम इसी दिन नॉलेज पार्क-2 में पंडित दीनदयाल उपाध्याय पुरातत्व संस्थान और खुर्जा में 1320 मेगावाट के सुपर थर्मल पावर प्लांट का शिलान्यास करेंगे।

यह भी पढ़ें : बोनट पर लटकाकर कार दौड़ाता रहा ड्राइवर, युवक चिल्लाता रहा 'बचाओ-बचाओ’, देखें वीडियो

डीएमआरसी के सहायक प्रबंधक जीवन कुमार ने बताया कि मेट्रो रेल सुरक्षा आयुक्त शैलेंद्र कुमार पाठक ने सेक्टर-32 से 62 तक मेट्रो कॉरिडोर को बुधवार को एनओसी जारी कर दी है। बुधवार को डीएमआरसी के प्रबंध निदेश डॉ मंगू सहित कई अन्य अधिकारियों ने सेक्टर-62 से 32 तक लाइन पर कामकाज देखा।

पीक टाइम में 5 मिनट पर मिलेगी मेट्रो

बता दें कि इस रूट पर सेक्टर-32 से 62 के बीच पीक टाइम में प्रत्येक 5 मिनट 26 सेकेंड में मेट्रो मिलेगी। इस लाइन के सभी 6 स्टेशन तक सफर करने में या्रियों को 12 मिनट 23 सेकेंड का समय लगेगा। इस रूट पर मेट्रो के संचालन से गाजियाबाद , नोएडा, ग्रेटर नोएडा व दिल्ली आने-जाने वाले यात्रियों को काफी फायदा मिलेगा।

ब्लू लाइन से ग्रेनो एक्वा लाइन तक चलेंगे ई-रिक्शा

अधिकारियों का कहना है कि ब्लू लाइन के सेक्टर-52 व ग्रेटर नोएडा एक्वा लाइन के सेक्टर-51 स्टेशन तक सवारियों के आने-जाने के लिए एनएमआरसी करीब 12 ई-रिक्शे चलाएगी। ये सभी रिक्शे शनिवार सुबह 8 बजे से ही लोगों को उपलब्ध करा दिए जाएंगे। वहीं यात्रियों के आने-जाने के लिए वॉक वे बनाने का काम भी अंतिम चरण में है।

यह भी पढ़ें : घर में अकेली छात्रा के पास पहुंचे पड़ोस के तीन युवक, फिर पिलाने लगे कुछ ऐसा कि हो गई मौत, देखें वीडियो

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 9 मार्च को पंडित दीनदयाल उपाध्याय पुरातत्व संस्थान का उद्घाटन करेंगे। यह कार्यक्रम पुरातत्व संस्थान में होगा। साथ ही, वह खुर्जा में 1320 मेगावाट के सुपर थर्मल पावर प्लांट का शिलान्यास करेंगे। इस प्लांट से गौतमबुद्धनगर और आसपास के इलाकों को 7 प्रतिशत बिजली मिलेगी। प्रधानमंत्री दूसरी बार ग्रेटर नोएडा आ रहे हैं। उनके आगमन को लेकर प्रशासन जुट गया है।

यह भी पढ़ें : योगीराज में खुलेआम रिश्वत ले रहा था जेई, वीडियो वायरल होते ही मचा हड़कंप

जेवर एयरपोर्ट के शिलान्यास पर असमंजस

जेवर एयरपोर्ट के शिलान्यास को लेकर फिलहाल असमंजस की स्थिती है। कारण, अभी तक जमीन अधिग्रहण नहीं हो पाया है और कुछ किसान हाईकोर्ट भी चले गए हैं। जिसके चलते अभी प्रशासन एयरपोर्ट के शिलान्यास को लेकर इनकार कर रहा है।