18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पीएम मोदी 11 फरवरी को इस खास काम से आएंगे ग्रेटर नोएडा, तैयारियों में जुटे अधिकारी, देखें वीडियो

एक्सपो मार्ट में ‘पेट्रो टेक-2019’ का आयोजन किया जा रहा है। जो कि 10 से 12 फरवरी तक चलेगा।

less than 1 minute read
Google source verification

ग्रेटर नोएडा। 11 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ग्रेटर नोएडा के नॉलेेज पार्क स्थित इंडिया एक्सपो मार्ट आने वाले हैं। दरअसल, एक्सपो मार्ट में ‘पेट्रो टेक-2019’ का आयोजन किया जा रहा है। जो कि 10 से 12 फरवरी तक चलेगा। वहीं पीएम के आने की सूचना मिलते ही जिला प्रशासन तैयारियों में जुट गया है। इसके तहत शुक्रवार को एक्सपो मार्ट के बोर्ड रूम में जिलाधिकारी बी.एन सिंह ने एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया।

यह भी पढ़ें : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 10 मार्च को आ रहे गाजियाबाद, वजह जानकर आपको भी होगा गर्व

जिसमें उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में बहुत कम समय है। अतः सभी अधिकारी गण अपने-अपने कार्य में पूर्ण मेहनत के साथ जुट जाएं और अपनी अपनी तैयारियां समय रहते हुए पूरी करने की कार्रवाई करें, ताकि जनपद में माननीय प्रधानमंत्री का कार्यक्रम सकुशल संपन्न हो सके।

उन्होंने बैरिकेडिंग एवं हेलीपैड की स्थापना के संबंध में लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया। इसी प्रकार स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को एंबुलेंस तथा अन्य व्यवस्थाओं के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए गए। उन्होंने पुलिस के अधिकारियों को सुरक्षा की दृष्टि से सभी तैयारियां पूरी करने के लिए निर्देशित किया गया।

यह भी पढ़ें : गठबंधन की उम्मीदवारी में बुआ मायावती भारी पड़ रही भतीजे अखिलेश पर, जानकर हो जाएंगे हैरान

अन्य तैयारियों के संबंध में विभागीय अधिकारियों को निर्देश देते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि सभी अधिकारियों द्वारा मानकों के अनुसार अपने अपने कार्य को आरंभ कर दिया जाए। इस बैठक में पीएमओ से एसपीजी के अधिकारी गण तथा अन्य अधिकारीगण, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक वैभव कृष्ण तथा अन्य संबंधित अधिकारियी मौजूद रहे।