ग्रेटर नोएडा

VIDEO: कोरियन कंपनी के ठेकेदार से रंगदारी मांगी तो पुलिस ने किया बुरा हाल, 3 बदमाश गिरफ्तार

Highlights: -पुलिस के गिरफ्त में आए दीपक उर्फ भोला, सुनील, राकेश रणदीप भाटी गैंग के सक्रिय सदस्य हैं -यह अपने चार अन्य साथियों के साथ मिलकर ग्रेटर नोएडा में रंगदारी वसूलने का काम करते हैं -पुलिस ने कासना थाना क्षेत्र के गांव गाढा के रहने वाले सुंदर की शिकायत पर तीनों बदमाशों को गिरफ्तार किया है

2 min read

ग्रेटर नोएडा। पुलिस ने रणदीप भाटी गैंग के तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है। यह बदमाश ग्रेटर नोएडा में स्थित एक कोरियन कंपनी के ठेकेदार से रंगदारी मांग रहे थे। पुलिस ने गिरफ्तार किए गए बदमाशों के कब्जे से तीन तमंचे कारतूस और एक मारुति स्विफ्ट कार बरामद की है। पुलिस ने तीनों बदमाशों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है, जबकि इनके चार अन्य साथियों की तलाश की जा रही है।

पुलिस के गिरफ्त में आए दीपक उर्फ भोला, सुनील, राकेश रणदीप भाटी गैंग के सक्रिय सदस्य हैं। यह अपने चार अन्य साथियों के साथ मिलकर ग्रेटर नोएडा में रंगदारी वसूलने का काम करते हैं। पुलिस ने कासना थाना क्षेत्र के गांव गाढा के रहने वाले सुंदर की शिकायत पर इन तीनों बदमाशों को गिरफ्तार किया है।

सुंदर ने कासना पुलिस को शिकायत दर्ज कराई थी। जिसमें उसने कहा था कि ग्रेटर नोएडा वेस्ट के ईकोटेक वन क्षेत्र में एक कोरियन कंपनी के प्लॉट में मिट्टी डालने का ठेका उसे मिला है। दीपक, सुनील और राहुल ने उसको आकर धमकी दी थी कि मिट्टी डालने पर 200 रुपये प्रति चक्कर देने होंगे। अगर ऐसा नहीं करते तो बुरा अंजाम भुगतने की धकमी दी।

पुलिस ने शिकायत के आधार पर आईपीसी की धारा 386 के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर इन तीनों आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। डीसीपी ग्रेटर नोएडा राजेश कुमार ने बताया कि गिरफ्तार इन आरोपियों के पास से दो तमंचे 15 बोर, एक तमंचा 12 बोर, तीन जिंदा कारतूस, एक मारुति स्विफ्ट कार बरामद की गई है। इनके अन्य फरार चार साथियों की तलाश की जा रही है।

Updated on:
18 Mar 2020 10:38 am
Published on:
18 Mar 2020 10:36 am
Also Read
View All

अगली खबर