19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इंश्योरेंस के 70 करोड़ हड़पने के लिए मालिकों ने फैक्ट्री में लगाई आग, पैसा भी नहीं मिला और पहुंच गए सलाखों के पीछे

ग्रेटर नोएडा में एसआएस मेडिटेक फैक्ट्री में 28 अक्तूबर को लगी थी आग 6 माह पहले भी इस फैक्ट्री में लगी थी आग आग लगने के बाद 9 करोड़ रुपये की मिली थी बीमा राशि

2 min read
Google source verification
accuses of fire conspiracy

इंश्योरेंस के 70 करोड़ हड़पने के लिए मालिकों ने फैक्ट्री में लगाई आग, पैसा भी नहीं मिला और पहुंच गए सलाखों के पीछे

ग्रेटर नोएडा. इंडस्ट्रिल साइट-5 स्थित एसआएस मेडिटेक फैक्ट्री में 28 अक्तूबर को लगी आग के मामले में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। पुलिस के मुताबिक, फैक्ट्री मालिकों ने लेनदारों और इंश्योरेंस क्लेम का पैसा हड़पने के लिए खुद ही आग लगाई थी। इस बाबत कोर्ट से भी दोनों के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी हुआ था। इसके बाद सूरजपुर पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है।

यह भी पढ़ें: सीएम योगी ने पीएम मोदी के सामने कह दी यह बात तो लोग भी लगाने लगे नारे

28 अक्तूबर को धू-धू कर जल कर खाक हुई एसआएस मेडिटेक फैक्ट्री में सीरिंज बनाने का काम होता था। जांच के दौरान पता चला कि फैक्ट्री मालिक ने लेनदारों और इंश्योरेंस क्लेम का पैसा हड़पने के लिए खुद ही फैक्ट्री में आग लगाई थी। इस बाबत कोर्ट से भी दोनों के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी हो गया है। इसके बाद सूरजपुर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर फैक्ट्री के मालिकों में से एक को नोएडा के सेक्टर-44 स्थित ओमैक्स रॉयल रेजीडेंसी निवासी सैयद मुजाहिर अस्करी और दूसरे को ग्रेटर नोएडा के डेल्टा-1 निवासी सिंहराज को गिरफ्तार कर लिया है।

यह भी पढ़ें- चुनाव में खून-खराबे के लिए बनाए जा रहे थे खतरनाक तथियार, जब पुलिस ने मारा छापा तो नजारा देख सन्न रह गए लोग

पुलिस के मुताबिक एसआरएस मेडिटेक कंपनी के मालिकों ने साजिश कर लोगों से ठगी करने और इंश्योरेंस क्लेम का पैसा हड़पने के लिए आग लगाई थी। आरोप है कि लगभग 06 माह पहले भी इस फैक्ट्री में आग लगी थी। तब उसका 09 करोड़ रुपये का बीमा था। उस घटना में फैक्ट्री के दो कर्मचारियों की भी मौत हो गई थी। आग लगने की उस घटना के बाद फैक्ट्री मालिकों ने दोबारा 70 करोड़ रुपये का बीमा कराया था। इस मामले की जांच कर रही पुलिस को पता चला कि लेनदारों और इंश्योरेंस का पैसा हड़पने के लिए दोनों फैक्ट्री मालिकों ने साजिश के तहत फैक्ट्री में खुद ही आग लगाई थी। पुलिस ने दोनों को जेल भेज दिया है।