17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

डिलीवरी ब्वॉय को पुलिस ने मारी गोली, फ्लैट में किया था ये काम

दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा के बिसरख में अकेली लड़की के फ्लैट में घुसकर छेड़छाड़ करने वाले डिलीवरी बॉय को बिसरख थाना पुलिस ने मुठभेड़ में धर दबोचा है।

less than 1 minute read
Google source verification
police shot the delivery boy he had done this work in the flat

दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा के बिसरख में अकेली लड़की के फ्लैट में घुसकर छेड़छाड़ करने वाले डिलीवरी बॉय को बिसरख थाना पुलिस ने मुठभेड़ में धर दबोचा है।
दरअसल, इस डिलीवरी ब्वॉय ने घर में अकेली लड़की को देखकर उसके साथ गंदी हरकत की थी। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची थी। केस दर्ज कर आरोपी की पिछले दो दिनों से तलाश कर रही थी। इसी बीच रविवार को आरोपी को पुलिस ने घेर लिया। लेकिन तभी आरोपी ने दरोगा का पिस्टल छीनकर पुलिस पर तान दिया। बचाव के लिए पुलिस ने उसके पैर में गोली मार दी।

आरोपी अस्पताल में भर्ती
पुलिस ने आरोपी को फिलहाल अस्पताल में भर्ती कराया है। जहां उसका इलाज चल रहा है। आरोपी की हालत खतरे से बाहर है। पुलिस के मुताबिक आरोपी का नाम सुमित शर्मा है। आरोपी ने शुक्रवार की दोपहर में वारदात को अंजाम दिया था। आरोपी डिलीवरी ब्वॉय सुपरटेक इको विलेज हाउसिंग सोसाइटी में डिलीवरी के लिए गया था। जहां पर उसने अकेली लड़की को पाकर उसके साथ रेप करने की कोशिश की थी। हालांकि लड़की ने जब शोर मचाना शुरू किया तो भीड़ जमा होने लगी। यह देखकर आरोपी वहां से फरार हो गया।