16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सादी वर्दी में झगड़ा सुलझाने पहुंचे पुलिसकर्मी तो पब्लिक ने कर दिया ये काम

पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर शुरू की जांच

2 min read
Google source verification
DEMO PIC

सादी वर्दी में झगड़ा सुलझाने पहुंचे पुलिसकर्मी तो पब्लिक ने कर दिया ये काम

ग्रेटर नोएडा।उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर जिले में स्थित एक गांव में दो पक्षों में विवाद हो गया।इसकी सूचना पर एक दरोगा समेत पांच पुलिसकर्मी पहुंचे।वह विवाद सुझाने का प्रयास ही कर रहे थे कि दूसरे पक्ष समेत पब्लिक ने पुलिसकर्मियों के साथ एेसा काम किया।जिसके बाद पुलिसकर्मियों को अपनी जान भागकर बचानी पड़ी।इतना ही नहीं मौके पर पहुंची पुलिस की दूसरी गाड़ी ने जब उन्हें समझाया। तब उन्हें खुद के द्वारा पुलिसकर्मियों की पिटार्इ करने का पता लगा। पुलिस ने एक पक्ष की तहरीर पर 4 महिलाओं सहित 7 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।

यह भी पढ़ें-बेटे की शादी कर समधन के साथ रहने लगा 60 साल का बुजुर्ग, वृद्धा पत्नी ने किया चौंकाने वाला खुलासा

पुलिसकर्मियों की इस भूल पर लोगाें ने किया यह काम

जानकारी के अनुसार जेवर के गांव सहाबनहर में गुरुवार रात बच्चों के झगड़े के बाद दो पक्षों के बीच विवाद हो गया था। इसकी सूचना लोगों पुलिस को दी। इसकी सूचना मिलने पर जेवर कोतवाली से सादी ड्रेस में एक दरोगा और 4 सिपाही वहां पहुंचे। आरोप है कि पुलिसकर्मियों ने एक पक्ष के कहने पर घर में घुसकर दूसरे पक्ष के लोगों को पीटना शुरू कर दिया था। आरोप है इस पर दूसरे पक्ष ने पुलिसकर्मियों के साथ ही मारपीट शुरू कर दी। पुलिसकर्मी भागने लगे। पीट रहे लोगों ने उनका पीछा किया और भागते-भागते दरोगा समेत पुलिसकर्मियों को पीटते रहे।

यह भी पढ़ें-मिठार्इ की जगह यहां अवैध भट्टी पर बनार्इ जा रही थी कच्ची शराब, पुलिस ने एेसे की बर्बाद

मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों से पुलिसकर्मियों को बचाया

लोगों के बीच फंसे पुलिसकर्मियों ने किसी तरह इसकी सूचना जेवर कोतवाली में दी। कोतवाली से पुलिस बल गांव पहुंचा। पुलिस को देख आरोपित फरार हो गए। पुलिस दो महिलाओं को हिरासत में लेकर कोतवाली पहुंची। इसके बाद एक पक्ष के ओमप्रकाश की शिकायत पर पुलिस ने सात लाेगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। वहीं कोतवाली इंस्पेक्टर सुरेंद्र सिंह भाटी ने बताया कि कोई पुलिसकर्मी नहीं पिटा है। एक पक्ष से मिली तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज की गई है।