
सादी वर्दी में झगड़ा सुलझाने पहुंचे पुलिसकर्मी तो पब्लिक ने कर दिया ये काम
ग्रेटर नोएडा।उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर जिले में स्थित एक गांव में दो पक्षों में विवाद हो गया।इसकी सूचना पर एक दरोगा समेत पांच पुलिसकर्मी पहुंचे।वह विवाद सुझाने का प्रयास ही कर रहे थे कि दूसरे पक्ष समेत पब्लिक ने पुलिसकर्मियों के साथ एेसा काम किया।जिसके बाद पुलिसकर्मियों को अपनी जान भागकर बचानी पड़ी।इतना ही नहीं मौके पर पहुंची पुलिस की दूसरी गाड़ी ने जब उन्हें समझाया। तब उन्हें खुद के द्वारा पुलिसकर्मियों की पिटार्इ करने का पता लगा। पुलिस ने एक पक्ष की तहरीर पर 4 महिलाओं सहित 7 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।
पुलिसकर्मियों की इस भूल पर लोगाें ने किया यह काम
जानकारी के अनुसार जेवर के गांव सहाबनहर में गुरुवार रात बच्चों के झगड़े के बाद दो पक्षों के बीच विवाद हो गया था। इसकी सूचना लोगों पुलिस को दी। इसकी सूचना मिलने पर जेवर कोतवाली से सादी ड्रेस में एक दरोगा और 4 सिपाही वहां पहुंचे। आरोप है कि पुलिसकर्मियों ने एक पक्ष के कहने पर घर में घुसकर दूसरे पक्ष के लोगों को पीटना शुरू कर दिया था। आरोप है इस पर दूसरे पक्ष ने पुलिसकर्मियों के साथ ही मारपीट शुरू कर दी। पुलिसकर्मी भागने लगे। पीट रहे लोगों ने उनका पीछा किया और भागते-भागते दरोगा समेत पुलिसकर्मियों को पीटते रहे।
मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों से पुलिसकर्मियों को बचाया
लोगों के बीच फंसे पुलिसकर्मियों ने किसी तरह इसकी सूचना जेवर कोतवाली में दी। कोतवाली से पुलिस बल गांव पहुंचा। पुलिस को देख आरोपित फरार हो गए। पुलिस दो महिलाओं को हिरासत में लेकर कोतवाली पहुंची। इसके बाद एक पक्ष के ओमप्रकाश की शिकायत पर पुलिस ने सात लाेगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। वहीं कोतवाली इंस्पेक्टर सुरेंद्र सिंह भाटी ने बताया कि कोई पुलिसकर्मी नहीं पिटा है। एक पक्ष से मिली तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज की गई है।
Updated on:
05 Nov 2018 12:54 pm
Published on:
05 Nov 2018 12:53 pm
बड़ी खबरें
View Allग्रेटर नोएडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
