19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चुनावी रंजिश में गैंगवार के आसार, प्रशासन अलर्ट

पंचायत चुनावों से ही बच्चन भाटी और बाबू सिंह के बीच चल रही है रंजिश

2 min read
Google source verification

image

Sanjay srivastava

Aug 01, 2017

political rivalry

political rivalry

ग्रेटर नोएडा।
चुनाव के दौरान मामूली कहासुनी अब रंजिश में बदल चुकी है। दोनों पक्षों के बीच में एक बार मारपीट और 2 बार गोलियां चल चुकी है। आए दिन दोनों पक्षों के बीच में पनप रही गहरी खटास गैंगवार का रुप ले सकती है। घटना दादरी कोतवाली एरिया के लुहारली गांव की है। सोमवार को स्कॉर्पियों कार में सवार 5 बदमाशों ने एक युवक पर गोलियां बरसा दी। गंभीर हालत में घायल को नोएडा के जिला अस्पताल में एडमिट कराया गया है। घायल के परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने 2 नामजद के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

जानकारी के अनुसार, पंचायत चुनावों से ही बच्चन भाटी और बाबू सिंह के बीच रंजिश चल रही है। बच्चन भाटी और बाबू सिंह ने चुनाव लड़ा था। चुनाव के दौरान दोनों पक्षों के बीच में मामूली कहासुनी हो गई थी। बताया गया है कि दोनों पक्षों के बीच में तभी से तकरार चली आ रही है। आरोप है कि करीब एक माह पहले बच्चन भाटी पक्ष ने बाबू सिंह के परिवार के एक युवक के साथ में मारपीट की थी। मारपीट के दौरान वह गंभीर रुप से घायल हो गया।

बताया गया है कि लुहारली गांव निवासी राजेन्द्र सिंह का बेटा सोनू सोमवार को घर पर आराम कर रहा था। तभी एक स्कार्पियों में सवार होकर 5 लोग हथियारों से लैस होकर वहां पहुंंच गए और गाली—गलौच करने लगे। सोनू कुछ समझ पाता बदमाशों ने अंधाधुंध गोलियां बरसा दी। बदमाशों को हमला करते देख सोनू ने बचाव करने का प्रयास किया। लेकिन एक गोली उसके पैर में लग गई। गोलियों की आवाज सुनकर आस—पास के लोग घटनास्थल पर पहुंचेे। उन्हें देख आरोपी मौके से भाग खड़े हुए। सूचना मिलने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई। फॉारेसिक टीम को भी सूचित कर घटनास्थल पर बुला लिया गया।

दादरी कोतवाली प्रभारी रामसेन सिंह ने बताया कि चुनावी रंजिश के चलते घटना को अंजाम दिया गया है। दो दिन पहले भी दोनों पक्षों के बीच गोली चली थी। फिलहाल पीड़ित के परिजनों की तहरीर पर एफआइ्रआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

ये भी पढ़ें

image