6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

यूपी में यहां होगा Pro Kabaddi League का आयोजन, इस तारीख से होगा खेल का आगाज

प्रो कबड्डी लीग के सीजन-6 की तैयारियां हुई शुरू

2 min read
Google source verification
pro

यूपी में यहां होगा Pro Kabaddi League का आयोजन, इस तारीख से होगा खेल का आगाज

ग्रेटर नोएडा. शहर के क्राउन प्लाजा में प्रो कबड्डी लीग के छठे सीजन के निए यूपी योद्धा टीम की जर्सी की लॉन्च की गई। यूपी योद्धा टीम का कप्तान रिशांक देवदीगा को बनाया गया है। इस मौके पर युवा एव खेल मंत्री यूपी सरकार चेतन चौहान व ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी के सीईओ नरेंद्र भूषण मौजूद रहे। शहीद विजय सिंह पथिक स्पोटर्स कॉम्प्लेक्स को टीम का होम ग्राउंड बनाया गया है। टीम के प्लेयार कॉम्प्लेक्स में बनने कबड्डी रिंग में प्रैक्टिस करेंगे।

यह भी पढ़ें: मोदी सरकार में दुनिया की दूसरे नंबर की कंपनी पर लगा ताला, जानिए कितने कर्मचारियों की गई नौकरी

शहीद विजय सिंह पथिक स्पोटर्स कॉम्प्लेक्स में प्रो कबड्डी लीग सीजन—6 के मुकाबले खेले जाएंगे। जीएमआर ग्रुप के उपाध्यक्ष कर्नल विनोद बिष्ट ने बताया कि प्रो कबड्डी लीग के सीजन में यूपी योद्धा की टीम के बीच होने वाले ज्यादातर मैच कॉप्लेक्स में होंगे। वहीं इस मौके पर युवा युवा एवं खेल मंत्री यूपी सरकार चेतन चौहान ने बताया कि 2 अक्टूबर गांधी जयंती के अवसर पर प्लेयर्स को सम्मानित किया जाएगा। एशियन गेम्स में गोल्ड मेडल हासिल करने वाले प्लेयर्स को 50 लाख, सिल्वर मेडल हासिल करने वाले प्लेयर्स को 30 व ब्रांन्ज मेडल हासिल करने वाले प्लेयर्स को 20 लाख रुपये दिए जाएंगे।

यह होगा होम ग्राउंड

ग्रेटर नोएडा का शहीद विजय सिंह पथिक स्पोटर्स कॉम्प्लेक्स को यूपी योद्धा टीम का होम ग्राउंड बनाया गया है। जीएमआर ग्रुप के उपाध्यक्ष कर्नल विनोद बिष्ट ने बताया कि स्पोटर्स कॉम्प्लेक्स का होम ग्राउंड बनने से प्लेयर्स को फायदा होगा। उन्होंने बताया कि पूर्व राष्ट्रीय प्लेयर जसवीर सिंह टीम को कब्ड्डी की बारीकियां सीखा रहे है। टीम में 7 रेडार, 8 डिफेंडर और चार आॅलराउंडर टीम में शामिल किए गए है।

जर्सी की गई लांन्च

सूरजपुर स्थित क्राउन प्लाजा में गुरुवार को यूपी योद्धा टीम की जर्सी लॉन्च की गई है। इस दौरान जीएमआर ग्रुप के उपाध्यक्ष कर्नल विनोद बिष्ट मौजूद रहे। उन्होंने कहा कि पहला सीजन यूपी टीम के लिए अच्छा है। खिलाड़ियों को चुनने में इस साल सावधानी बरती है। उन्होंने बताया कि यूपी की टीम इस बार प्रो कब्ड्डी लीग में बेहतरीन प्रदर्शन करेगी।

यूपी योद्धा की टीम के प्लेयर

यूपी योद्धा टीम के कप्तान रिशांक देवदीगा को बनाया गया है। डिफेंडर की भूमिका में नितिन मावी, नितेश कुमार, जीवा कुमार, अमित, विश्व चौधरी, पंकज, सचिन व आशीष नागर होंगे। इनके अलावा आजाद सिंह, भानु प्रताप, प्रशांत कुमार राय, रोहित कुमार, श्रीकांत जाधव, सुलेमान कबीर रेडार की भूमिका में होंगे। वहीं अकरम शेख, नरेंद्र, सागर बी कृष्णा और कोरिया के सियोंग रीयोल कीम को बतौर आॅल राउंडर शामिल किए गए है।

यह होगा कार्यक्रम

2 NOVMBER यूपी योद्धा तमिल थलाइवास
3 NOVEMBER यूपी योद्धा बेंगलुरु बुल्स
4 NOVEMBER यूपी योद्धा बंगाल वारियर्स
6 NOVEMBER यूपी योद्धा तेलगु टाइटेंस
8 NOVEMBER यूपी योद्धा बेंगलुरु बुल्स

यह भी पढ़ें: यह अनोखी बस 7 घंटे में लखनऊ से पहुंचाएगी दिल्ली, शताब्दी के बराबर होगी स्पीड, जानिए कितना होगा किराया