
ग्रेटर नोएडा। सहारा इंडिया कंपनी (Sahara India Company) की फाइनेंस स्कीम (Finance Scheme) की दादरी ब्रांच में अपनी रकम जमा कर चुके खाताधारक अब परेशान हैं। कारण, खाते की मैच्योरिटी (Maturity) पूरी होने के बाद भी उनका पैसा वापस नहीं दिया जा रहा है। आरोप है कि पैसा मांगने पर उनके खिलाफ ही मुकदमा दर्ज कराया जा रहा है। इससे परेशान होकर गुरुवार को खाताधारकों ने एसएसपी कार्यालय (SSP Office) पर प्रदर्शन किया और एक ज्ञापन सौंपा। जिसमें मांग की गई है कि उन्हें उनका पैसा वापस दिलाया जाए और जो मुकदमे दर्ज किए गए हैं उन्हें तत्काल वापस लिया जाए।
सूरजपुर स्थित पुलिस मुख्यालय पर प्रदर्शन करने वाले लोग सहारा इंडिया कंपनी के एजेंट और खाताधारक हैं। इस प्रदर्शन में पहुंचे दादरी से सहारा कंपनी के एजेंट अनिल वत्स ने बनाया कि वे सहारा कंपनी में काम करते थे और काफी लोगों का पैसा भी सहारा कंपनी बचत स्कीम में जमा कराया है। उनका भी काफी सारा पैसा इस कंपनी में लगा है। जो कि अब वापस नहीं दिया जा रहा है। उनका आरोप है कि जब वह पैसे लेने जाते हैं तो ब्रांच मैनेजर करने की धमकी देता है और थाने में एफ़आईआर करा देता है। अनिल का कहना है कि दादरी से खाताधारकों का 20 से 30 करोड़ रुपये दादरी ब्रांच में जमा है, जोकि मैच्योरिटी पूरी होने के बावजूद खाताधारकों को नहीं दिया जा रहा है। एक और एजेंट ज्ञानेंद्र शर्मा कहते हैं कि पिछले 3 वर्षों से वे कंपनी के धक्के खा रहे हैं। ना तो उनका ना ही उनके द्वारा बनाए गए सदस्यों का पैसा दिया जा रहा है।
इस प्रदर्शन में पहुंचे खाता धारक इंतजार खान धूम मानिकपुर से हैं। वे कहते हैं कि मेरी दो बहनों की शादी 7 मार्च को है। मैं रोज आता हूं लेकिन अधिकारी आजकल कहकर मामले को टाल देते हैं। मेरे सवा दो लाख रुपए दादरी ब्रांच में जमा हैं। जब पैसा जमा कराया था तो कहा था कि 2 साल की मैच्योरिटी पूरी होने पर पूरे पैसे ब्याज समेत मिल जाएंगे। ब्याज तो दूर, मूल धन ही नहीं मिल पा रहा है। ऐसी ही शिकायत लेकर सादोपुर झाल गांव से पहुंची एक महिला खाताधारक का कहना है कि मैंने 5 साल की स्कीम में पैसा जमा कराया था। समय पूरा हो गया पर पैसा अब तक नहीं दिया जा रहा है। मेरे खाते में दो लाख से ऊपर रुपए जमा हैं। हमने यह पैसा जमीन खरीदने और मकान बनाने के लिए इकट्ठा किया था। लेकिन, अब हमें नहीं दिया जा रहा है।
Updated on:
12 Dec 2019 05:48 pm
Published on:
12 Dec 2019 05:18 pm
बड़ी खबरें
View Allग्रेटर नोएडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
