21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जनवरी 2024 में रिकॉर्ड तोड़ने जा रही बारिश, कहर ढाएगी शीतऋतु, IMD ने की भविष्यवाणी

Rain Forecast: भारत मौसम विज्ञान विभाग ने शीत ऋतु में बारिश को लेकर अपनी भविष्यवाणी बताई है। इसके अनुसार जनवरी 2024 में उत्तर प्रदेश समेत पूरे देश में सामान्य से अधिक बारिश होने की संभावना है।

2 min read
Google source verification
heavy_rain_alert.jpg

IMD Latest Weather Forecast: उत्तर प्रदेश में इन दिनों कड़ाके की ठंड शुरू हो चुकी है। इसके साथ ही कोहरे और शीतलहर से लोगों की कंपकंपी छूट रही है। इसी बीच मौसम विभाग ने जनवरी महीने में बारिश का लेटेस्ट अपडेट जारी किया है। इसके तहत इस बार जनवरी महीने में बारिश पिछले कई सालों का रिकॉर्ड तोड़ने जा रही है। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि इस साल जनवरी में उत्तर प्रदेश समेत पूरे उत्तर भारतीय क्षेत्र में सामान्य से कहीं ज्यादा बारिश रिकॉर्ड की जाएगी। भारत मौसम विभाग ने सात मौसम संबंधी उपखंडों का पूर्वानुमान जारी किया है। इसमें पूर्वी उत्तर प्रदेश, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, हरियाणा, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, जम्मू, कश्मीर और लद्दाख शामिल हैं।

आंचलिक विज्ञान नगरी लखनऊ के वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक डॉ. अतुल कुमार सिंह ने बताया कि शीत ऋतु की शुरुआत से दिसंबर तक प्रदेश का औसत अधिकतम तापमान सामान्य रहा। जबकि औसत न्यूनतम तापमान सामान्य से 2-3°C अधिक दर्ज किया गया। उन्होंने बताया कि शीत ऋतु के दौरान प्रदेश में सामान्य तौर पर हल्की बारिश होती है।

लेकिन इस बार जनवरी से मार्च 2024 के दौरान प्रदेश में सामान्य या सामान्य से ज्यादा बारिश होने की प्रबल संभावना है। इसके तहत जनवरी 2024 के दौरान प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में मासिक न्यूनतम तापमान सामान्य से अधिक दर्ज किया जा सकता है। जबकि पश्चिमी उत्तर प्रदेश में मासिक अधिकतम तापमान सामान्य से कम और पूर्वी उत्तर प्रदेश में सामान्य के आसपास रहने की संभावना है। डॉ. अतुल के अनुसार, जनवरी 2024 के दौरान उत्तर भारत के अधिकांश हिस्सों में सामान्य से ज्यादा शीत लहर होने की संभावना है।


आंचलिक विज्ञान नगरी लखनऊ की ओर से जारी लेटेस्ट अपडेट के अनुसार उत्तर प्रदेश में 3 और 4 जनवरी को कहीं बूंदाबांदी तो कहीं हल्की बारिश होने की संभावना है। आंचलिक विज्ञान नगरी लखनऊ के वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक डॉ. अतुल कुमार सिंह ने बताया नए साल के शुरुआती दिन यानी एक और दो जनवरी को पूरे उत्तर प्रदेश में मौसम शुष्क बने रहने की संभावना है। इसके बाद 3 और 4 जनवरी को कहीं बूंदाबांदी तो कहीं हल्की बारिश से ठंड बढ़ सकती है। हालांकि नए साल के शुरुआती दिनों में बढ़ता हुआ कोहरे का घनत्व देखते हुए ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया गया है।

वहीं चंद्र शेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कानपुर के वरिष्ठ कृषि एंव मौसम वैज्ञानिक डॉ. एसएन सुनील पांडेय ने बताया कि अगले पांच दिनों में आसमान में हल्के से मध्यम बादल छाए रहने के आसार हैं। इस दौरान कहीं बूंदाबांदी तो कहीं हल्की बारिश हो सकती है। इससे सुबह और शाम को ठंड में बढ़ोतरी की संभावना है। इसके साथ ही कोहरे के घनत्व में बढ़ोतरी दर्ज की जा सकती है।