24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राकेश टिकैत बोले- किसानों को दिया जाए 64% मुआवजा, ग्रेटर नोएडा में गरजे भाकियू प्रवक्ता

ग्रेटर नोएडा में चल रहे किसानों के अनिश्चितकालीन धरने को समर्थन करने पहुंचे राकेश टिकैत ने कहा कि किसानों को 64 प्रतिशत मुआवजे के साथ युवाओं को रोजगार दिए जाएं।

2 min read
Google source verification
rakesh-tikait-demanding-64-percent-compensation-from-three-authorities-of-gautam-budh-nagar.jpg

राकेश टिकैत बोले- किसानों को दिया जाए 64% मुआवजा।

ग्रेटर नोएडा में यमुना एक्सप्रेसवे जीरो प्वाइंट के नीचे किसान तीनों प्राधिकरण के खिलाफ धरने पर बैठे हैं। प्रदर्शन कर रहे किसानों को समर्थन देने के लिए भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत आज शनिवार को अचानक ग्रेटर नोएडा पहुंचे। उन्होंने अधिकारियों से मांग की कि किसानों को 64 प्रतिशत मुआवजा दिया जाए। इसके साथ ही युवाओं को रोजगार के अवसर मुहैया कराए जाएं। वहीं, प्राधिकरण में फैले भ्रष्टाचार को समाप्त किया जाए। इस दौरान राकेश टिकैत ने कहा कि पूरे भारत में जहां-जहां किसानों के आंदोलन चल रहे हैं। वह उन्हें सफल बनाने के लिए लगातार दौरे कर रहे हैं।

बता दें कि यमुना एक्सप्रेसवे जीरो प्वाइंट के नीचे शुक्रवार से किसानों का अनिश्चतकालीन धरना प्रदर्शन जारी है। किसानों का कहना है कि तीनों प्राधिकरण में बैठे अधिकारी जबरदस्त भ्रष्टाचार में लिप्त हैं। किसान एक तरफ जहां अपनी जमीन अपने हाथों से गंवा रहे हैं तो दूसरी तरफ उन्हें उचित मुआवजा भी नहीं दिया जा रहा है। किसानों का कहना है कि जमीन अधिग्रहण के नाम पर उनकी जमीनें तो ली जा रही हैं, लेकिन उचित मुआवजा नहीं मिल रहा है। उनकी जमीनों पर उद्योग लगाए जा रहे हैं, लेकिन उनके युवाओं को रोजगार नहीं दिया जा रहा है। क्षेत्र के युवा बेरोजगारी का दंश झेल रहे हैं।

यह भी पढ़े - खाने के शौकीनों के लिए लखनऊ में लगा बंगाली फूड फेस्टिवल

आंदोलन आगे बढ़ाने की रणनीति भी बनाई

किसानों के धरने को समर्थन करने के लिए किसान नेता राकेश टिकैत शनिवार सुबह ग्रेटर नोएडा पहुंचे। इस दौरान उन्होंने किसानों के आंदोलन को आगे बढ़ाने की रणनीति पर भी चर्चा की। राकेश टिकैत का कहा कि देशभर में चल रहे किसान आंदोलन को वह अपना समर्थन दे रहे हैं। इसके साथ ही किसानों को आंदोलन किस तरीके से आगे बढ़ाना चाहिए, इसकी रूपरेखा भी बताई जा रही है।

यह भी पढ़े - नोएडा में मल्टीलेवल पार्किंग के टॉप फ्लोर से गिरकर यूट्यूबर की मौत

जेवर की तर्ज पर सभी किसानों को मिले मुआवजा

राकेश टिकैत ने कहा कि नोएडा, ग्रेटर नोएडा और यमुना प्राधिकरण के अधिकारियों को किसानों की समस्याओं को संज्ञान लेना चाहिए और प्राथमिकता से उनकी समस्याओं का निपटारा करना चाहिए। उन्होंने कहा कि जिस तरह से जेवर में बनने वाले एयरपोर्ट के लिए भूमि अधिग्रहण कर 4 गांवों के किसानों को मुआवजा दिया जा रहा है, ऐसे ही बाकी किसानों को भी मुआवजा वितरित करना चाहिए।