scriptSociety सील करने पहुंची टीम का Residents ने किया विरोध, बोले- हमारी परेशानी भी समझे अधिकारी | residents of society protest during sealing procedure | Patrika News
ग्रेटर नोएडा

Society सील करने पहुंची टीम का Residents ने किया विरोध, बोले- हमारी परेशानी भी समझे अधिकारी

Highlights:
-इस हाउसिंग सोसाइटी में इस सप्ताह कोरोना वायरस से संक्रमित कई लोग मिले हैं
-जिला प्रशासन ने हाउसिंग सोसाइटी को कंटेनमेंट जोन की दूसरी श्रेणी में शामिल किया है
-दादरी के एसडीएम राजीव कुमार राय की ओर से सोसाइटी का सीलिंग आर्डर जारी किया गया है

ग्रेटर नोएडाMay 26, 2020 / 04:15 pm

Rahul Chauhan

screenshot_from_2020-05-26_16-11-49.jpg
ग्रेटर नोएडा। जिला प्रशासन और पुलिस को उस समय लोगों के जबरजस्त विरोध का सामना करना पड़ा जब वे ग्रेटर नोएडा वेस्ट की हाउसिंग सोसाइटी को सील करने पहुंचे। सोमवार को सोसाइटी के निवासी बड़ी संख्या में मेन गेट पर पहुंच गए और सोसाइटी की सीलिंग का विरोध करना शुरू कर दिया। काफी तकरार के बाद पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी लोगों को समझाने में सफल रहे और सोसायटी को सील कर दिया गया।
यह भी पढ़ें

25 फीट गहरे सीवर में गिरी बच्ची की पुलिस ने बचाई जान, लोग कर रहे तारीफ

ग्रेटर नोएडा वेस्ट की सुपरटेक इकोविलेज वन हाउसिंग सोसायटी गेट पर उस समय विवाद हो गया और लोगों ने प्रदर्शन करना शुरू कर दिया। लोगों का कहना था कि जिस टावर में संक्रमित मरीज मिले हैं, उस टावर को ही सील किया जाना चाहिए। पूरी सोसाइटी सील करने से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा।
यह भी पढ़ें

Ivanka Trump ने की थी ज्योति की तारीफ, Meerut संवारेगा जिंदगी

वहीं पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों का कहना था कि इस हाउसिंग सोसाइटी में इस सप्ताह कोरोना वायरस से संक्रमित कई लोग मिले हैं। इसके बाद जिला प्रशासन ने हाउसिंग सोसाइटी को कंटेनमेंट जोन की दूसरी श्रेणी में शामिल किया है। दादरी के एसडीएम राजीव कुमार राय की ओर से सोसाइटी का सीलिंग आर्डर जारी किया गया है। जिसका अनुपालन किया जा रहा है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो