25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मां करती है घरों में सफाई, पिता कॉलेज में चपरासी, बेटी को मिला 20 लाख का पैकेज

ग्रेटर नोएडा की यूनिवर्सिटी में पढ़ रही रितिका ने पहला इंटरव्यू दिया और उसी में उसको 20 लाख का पैकेज मिल गया।

2 min read
Google source verification
university.jpg

झारखंड की रहने वाली रितिका सुरीन ग्रेटर नोएडा के गलगोटिया यूनिवर्सिटी की छात्रा हैं। यूनिवर्सिटी में चल रहे प्लेसमेंट में लास्ट ईयर की छात्रा रितिका को एक बड़ी सॉफ्टवेयर कंपनी ऑटोडेस्क ने 20 लाख का पैकेज दिया है। गरीबी में पली रितिका की इस कामयाबी पर उसका परिवार बेहद खुश है।

मां घरों में करती है काम, पिता करते हैं चपरासी की नौकरी
रितिका ने बताया, “मेरी मां लोगों के घरों में साफ-सफाई का काम करती है। वहीं पिता नवल गलगोटिया कॉलेज में चपरासी की नौकरी करते हैं। मैं हमेशा दोनों को लोगों के घरों में काम करते देखती थी। मुझे काफी बुरा लगता था। मेरे मां और पिता सिर्फ मुझे पढ़ाने के लिए लोगों की बाते सुनते हैं।”

रितिका ने आगे बताया, “ एक दिन मैने खुद से वादा कर लिया था। एक दिन अपने पापा और मम्मी का हर सपना पूरा करूंगी। आज मुझे एक बड़ी सॉफ्टवेयर ऑटोडेस्क कंपनी में नौकरी मिली है। 20 लाख की प्लेसमेंट मेरे माता और पिता के चेहरे पर वो खुशी ले आई, जिसका मैं इंतजार कर रही थी हर तरफ लोग मेरे परिवार को बधाई दे रहे हैं। मुझे खुशी है कि मेरे वजह से मेरे मां और पिता की हर तरफ तारीफ हो रही है।

पहले प्रयास में मिला 20 लाख रुपये का पैकेज
सीईओ ध्रुव गलगोटिया ने बताया, “कॉलेज में कुछ दिनों पहले साफ्टवेयर की एक बड़ी कंपनी प्लेसमेंट के लिए आई थी। इसमें सभी स्टूडेंट ने हिस्सा लिया था। इस प्लेसमेंट में रितिका ने पहली ही बारी में प्लेसमेंट हासिल कर लिया। 20 लाख का पैकेज रितिका को मिला है।”

यह भी पढे़ं: ट्रेन के एसी कोच में TTE ने महिला के साथ किया रेप, सीट दिलाने के नाम पर जनरल बोगी से ले गया था


ध्रुव गलगोटिया ने आगे बताया, “सफलता मिलने पर रितिका के मां और पिता भी खुश हैं। यूनिवर्सिटी में रितिका दूसरे छात्रों के लिए भी एक उदाहरण बन गई हैं। रितिका को यूनिवर्सिट ने एडमिशन में अच्छे नंबर और परिवार की आर्थिक हालात को देखते हुए 50% स्कालरशिप दी गई थी। साथ ही कोर्स की किताबें फ्री में दी थी। आज रितिका ने अपने मां और पिता के साथ पूरे कॉलेज का नाम रौशन किया है।”