24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पत्थरों से कुचल कर महिला की निर्मम हत्या, घर के पास ही मिला शव, शक के दायरे पति

Highlights - दनकौर थाना क्षेत्र स्थित गांव चपरगढ़ की घटना - हत्या के मामले में पति की भूमिका संदेह के घेरे में - खाना बनाते समय की गई महिला की हत्या

2 min read
Google source verification
noida.jpg

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
ग्रेटर नोएडा. दनकौर थाना क्षेत्र स्थित चपरगढ़ गांव में पत्थरों से कुचलकर एक महिला की निर्मम हत्या का मामला सामने आया है। महिला का शव घर के पास ही एक पेड़ के नीचे से मिला है। हत्या की सूचना मिलते ही आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू की। पुलिस अधिकारी इस मामले महिला के पति कि भूमिका संदिग्ध मान रहे हैं। उनका कहना है कि फोरेंसिक टीम और डॉग स्क्वायड जांच कर रही है, जो भी तथ्य पाये जाएगे उसके हिसाब से कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें- अब महिलाओं को तुरंत मिलेगा न्याय, यूपी पुलिस ने बनाया मास्टर प्लान

चपरगढ़ गांव में पेड़ के नीचे से मिले 50 वर्षीय उर्मिला के शव की तस्वीरें किसी को भी विचलित कर सकती हैं। डीसीपी ग्रेटर नोएडा ने बताया कि उर्मिला के पति गिरेंद्र सिंह का कहना है कि वह अपनी पत्नी उर्मिला के साथ मिलकर चपरगढ़ अंडरपास पर ठेला लगाता है और पिछले 5 साल से चपरगढ़ गांव में इंदर के मकान में रह रहा है। मंगलवार रात 9 बजे वह अपनी बीवी उर्मिला के साथ अपने किराए के मकान पर वापस लौटा था। तभी उसे ध्यान आया कि उसका स्वेटर अंडरपास के पास रह गया है, उसे लेने के लिए वह वापस गया। इस दौरान उर्मिला खाना बनाने में लगी थी, लेकिन जब वह स्वेटर लेकर वापस आया तो देखा कि घर की लाइट बंद है। उसने लाइट जलाई तो देखा कमरे में खून बिखरा पड़ा हुआ है और उर्मिला गायब है। उसने जब उर्मिला को तलाश किया तो उसका शव उसे घर के पास ही एक पेड़ के नीचे मिला। उसके मुंह और माथे से खून बह रहा था। उसने 108 नंबर एंबुलेंस से उर्मिला को अस्पताल लेकर आया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

थाना दनकौर पुलिस ने गिरेंद्र की शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच शुरू की। मौके पर पहुंचे डीसीपी राजेश कुमार सिंह ने बताया कि प्रारम्भिक जांच पता चला है कि दंपती ठेला लगाते हैं। देर रात ठेला लेकर घर पहुंचे हैं। घर पर 15 मिनट रुकने के बाद पति गिरेंद्र सिंह यह कहते हुए वापस आ गया कि मेरा स्वेटर छूट गया है, मैं लेकर आता हूं। जहां ये दंपती ठेला लगाते हैं, वहाँ से घर की दूरी 100 मीटर की है। घर आने-जाने में 3 मिनट का समय लगता है। जबकि गिरेंद्र सिंह 10 मिनट तक अनावश्यक रूप से रुकने के बाद वापस घर आया। वह वहां पर क्यों रुका, यह बात अभी स्पष्ट नहीं है। घर में ब्लड का निशान है, खाना बनाते समय ही उर्मिला कि हत्या की गई है। यह भी पता चला है कि गिरेंद्र सिंह शराब का सेवन करता है। पुलिस निष्पक्ष विवेचना जांच कर रही। फोरेंसिक टीम और डॉग स्क्वायड जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें- रविदास जयंती को लेकर युवकों ने खूनी संघर्ष, एक महिला की मौत, कई घायल