22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सचिन-सीमा की लव कहानी एटीएस को नहीं रही पच, खंगाल रही है पाकिस्तान नागरिक की कुंडली

इन दिनों सोशल मीडिया पर एक प्रेम कहानी खूब चर्चा में है। पाकिस्तानी नागरिक सीमा हैदर अपने प्यार के लिए देश और पति को छोड़कर भारत चली आई हैं। वहीं, एटीएस को यह बात पच नहीं रही है। एटीएस सीमा हैदर की कुंडली में खंगालने में जुटी हैं।

2 min read
Google source verification
seema__.jpg

सचिन और सीमा हैदर (बाएं से दाएं)

सचिन और सीमा की लव स्टोरी को तो सभी जानते हैं। पबजी खेलने के दौरान दोनों एक दूसरे के संपर्क में आए। देखते ही देखते दोनों के बीच प्यार गया। प्यार परवान चढ़ा और सीमा हैदर अपने पति और देश को छोड़कर भारत आ गई हैं। वहीं, एटीएस सीमा हैदर के बारे में जांच कर रही है कि एक दूसरे के बीच में सपर्क में आने बाद दोनों की किन नंबरों से बात होती थी। इसके साथ ही सीमा के भारत में किसने मदद की।

यूपी एटीएस केंद्रीय खुफिया एजेंसियों के साथ तालमेल स्थापित कर सीमा हैदर के पाकिस्तान से यूपी तक आने और उसके संपर्कों के बारे में जांच कर रही है। वहीं, नोएडा और गाजियाबाद पुलिस कमिश्नरेट सीमा हैदर मामले की जांच कर रहे हैं। जिन्होंने कई अहम जानकारियां पता लगाने के लिए यूपी एटीएस से मदद मांगी है।

यह भी पढ़ें: मकान तोड़ टाउनशिप और मेडिसिटी बनाना मानवीयता के खिलाफ, बीजेपी एमएलसी ने सीएम योगी को लिखा पत्र

सीमा भारत आने में किन नंबरों का किया इस्तेमाल
सीमा हैदर पहले पाकिस्तान से दुबई और फिर नेपाल के रास्ते भारत आई हैं। ऐसे में जांच एंजेसियों को शक है कि बिना किसी के मद्द के सीमा हैदर आसानी से भारत कैसी पहुंच गई। यही थ्योरी है जो एटीएस के गले से उतर नहीं रही है। ये भी पता लगाया जा रहा है कि भारत आने के दौरान उसने किन मोबाइल नंबरों का इस्तेमाल किया था।

वहीं, भारतीय नागरिक सचिन के संपर्क में सीमा कब से थी और दोनों के बीच किन मोबाइल नंबरों से बातचीत की जा रही थी। उसके पुराने मोबाइल नंबरों का पता नहीं लगने से स्थानीय पुलिस को जांच आगे बढ़ाने में मुश्किलें आ रही थी। इसकी वजह से यूपी पुलिस ने एटीएस से मदद मांगी गई है।

बता दें कि सीमा हैदर अपने 4 बच्चों के साथ पाकिस्तान से भारत आई हैं। इसके बाद से सोशल मीडिया पर इन दिनों पर की चर्चा हो रही है। वहीं, इनका पति दुबई में हैं, जो उन्हें बार- बार बुलाने की कोशिश कर रही है।

यह भी पढ़ें: यूपी में भारी बारिश की चेतावनी, 20 जिलों में तेज आंधी के साथ व्रजपात की संभावना