12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पूंजपुर माइनर की टूटी नहर, किसानों की मेहनत पर फिरा पानी

फिर ढही नहर, खेत हुए जलमग्न

less than 1 minute read
Google source verification
Broken canal, farmers turned on hard water

Broken canal, farmers turned on hard water

सोमकमला आंबा की खस्ताहाल व जर्जरहाल नहरों में जलप्रवाह छोडऩे के साथ ही किसानों की कड़ी मेहनत पर पानी भी फिर रहा है। रबी की फसल की बुवाई के चलते छोड़ा गया पानी नहरों के आेवरफ्लो एवं टूटने से किसानों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। शुक्रवार को पूंजपुर माइनर करीब बीस मीटर तक ढह गई। जिससे खेत जलमग्न हो गए।

रूपजी यादव, नारायण, प्रताप यादव ने बताया कि वितरिका ढहने से टेल तक पानी कब पहुंचेगा, यह चिंता किसानों को सताए जा रही है। सूचना पर विभाग के अधिशाषी अभियंता शंकरलाल राठौड़ ने मौका मुआयना कर नहर में पानी बंद कराया। माइनर से रोडावाला व मलापा गांव के खेत सिंचित होते हैं। राठौड़ ने बताया कि माइनर के क्षतिग्रस्त हिस्से की शीघ्र मरम्मत कर पानी टेल तक पहुंचाने की व्यवस्था की जाएगी।