
शीतलहर के चलते नोएडा और ग्रेटर नोएडा में कक्षा 8 तक के छात्रों के लिए 14 जनवरी तक छुट्टियां कर दी गई हैं।
School Closed: घने कोहरे और ठंड की वजह से नोएडा और ग्रेटर नोएडा के सभी स्कूलों को बंद कर दिया है। गौतम बौद्ध नगर प्रशासन ने 14 जनवरी तक कक्षा 8 तक के छात्रों के लिए छुट्टियां घोषित करने का निर्देश दिया है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राहुल पंवार द्वारा जारी आदेश जारी किया गया है। ये निर्देश राज्य बोर्ड, सीबीएसई, आईसीएसई, आईबी और अन्य द्वारा मान्यता प्राप्त सभी स्कूलों पर लागू होगा।
घने कोहरे और अधिक ठंड को देखते हुए जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा द्वारा जारी किए निर्देशों में गौतमबुद्ध नगर के सभी बोर्ड (सीबीएसई/आईसीएसई आईबी, यूपी बोर्ड एवं अन्य) से सम्बद्ध विद्यालय (कक्षा नर्सरी से 8 तक) गौतम बौद्ध नगर में 14 जनवरी तक छुट्टी रहेगी।
कक्षा 9 से 12 तक के खुले रहेंगे स्कूल
इससे पहले शुक्रवार को उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद (यूपीबीईसी) ने राज्य के सभी स्कूलों के लिए शीतकालीन अवकाश की घोषणा की थी। यह निर्देश प्री-प्राइमरी से लेकर कक्षा 8 तक के स्कूलों पर लागू होगा। इस बीच, जिला विद्यालय निरीक्षक (डीआईओएस) धर्मवीर सिंह ने कहा कि इस अवधि के दौरान कक्षा 9-12 का समय सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक रहेगा।
पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में न्यूनतम तापमान एक अंक के आंकड़े तक गिर गया है। गौतम बौद्ध नगर में शनिवार को न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।अगले छह दिनों में 9 से 13 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की उम्मीद है।
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश के लिए शीत लहर और कोहरे की चेतावनी जारी की है, जिसमें गौतम बौद्ध नगर भी शामिल है। आईएमडी ने एक चेतावनी जारी करते हुए कहा कि शनिवार और रविवार को कोहरे के साथ शीत लहर की स्थिति की भविष्यवाणी की गई है। इसके बाद मंगलवार को आंधी, बिजली, तूफान और कोहरा आएगा।
Updated on:
06 Jan 2024 08:33 pm
Published on:
06 Jan 2024 08:31 pm
बड़ी खबरें
View Allग्रेटर नोएडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
