
ATS सीमा हैदर से कर रही पूछताछ
Seema Haider Arrested: सीमा हैदर और सचिन मीणा की प्रेम कहानी के चर्चें के साथ ही अब कई सवाल खड़े हो रहे हैं। सीमा के अनुसार PUBG खेलते हुए वह सचिन से संपर्क में आई और उसे प्यार हो गया। इसके बाद ही वह भारत आ गई। वो अपने साथ चार बच्चे भी लाई है। ये दावे हैं सीमा हैदर कर रही हैं। लेकिन इसके बाद भी कई सवाल उठ रहे हैं। इसे लेकर सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड पर हैं। ATS ने सीमा और उसके प्रेमी सचिन, सचिन के पिता से पूछताछ की है। सीमा-सचिन की कहानी के बारे में आगे कुछ बताने से पहले उन सवालों के बारे में बताते हैं, जिनके जवाब एटीएस को पता लगाने हैं।
पहले सीमा हैदर के बारे में सबकुछ जान लीजिए
सीमा गुलाम हैदर (Seema Ghulam Haider) एक पाकिस्तानी महिला है, जो कराची की रहने वाली हैं। उनको एक ऐसे व्यक्ति से मिलने के लिए अवैध रूप से भारत में प्रवेश करने के बाद गिरफ्तार किया गया था, (Pakistani Woman illegally entering India) जिससे उसकी ऑनलाइन गेमिंग प्लेटफॉर्म पर दोस्ती हुई थी। चार बच्चों की मां सीमा हैदर (Seema Haider) को 30 की उम्र में 2023 में पबजी खेलते हुए एक भारतीय से ऑनलाइन प्यार हो गया। उनका प्यार परवान चढ़ता गया और सीमा दुबई में काम काम कर रहे अपने पति (Seema Haider Ex Husband) और पाकिस्तान का अपना घर छोड़कर अपने प्रेमी के पास पहुंच गई।
दुबई और नेपाल होते हुए सीमा हैदर अपने बच्चों के साथ चुपके से भारत की सीमा पार कर दिल्ली (Delhi) के पास ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) पहुंची जहां प्रेमी सचिन रहता है. वह किराए के अपार्टमेंट में एक साथ रहने लगे। दोनों को हरियाणा के एक शहर के लिए बस में यात्रा करते समय रोका गया, जिसके बाद इस उनके रिश्ते के बारे में कुछ अधिकारियों को पता चला और उन्हें पूछताछ के लिए बुलाया गया, जहां सीमा ने पाकिस्तानी होने का खुलासा किया।
गैर कानूनी तरीके से भारत आने पर सीमा हैदर पर उठ रहे सवाल, ATS कर रही पूछताछ
पाकिस्तान महिला सीमा हैदर और ग्रेटर नोएडा के सचिन की लव स्टोरी इन दिनों भारत से लेकर पाकिस्तान में चर्चा का विषय बनी हुई है। चार बच्चों को लेकर सीमा के भारत आने के बाद पाकिस्तानी आतंकियों ने वीडियो जारी कर धमकी दी है कि अगर सीमा हैदर को पाकिस्तान वापस नहीं भेजा गया तो अच्छा नहीं होगा। पाकिस्तान में रविवार को हिन्दुओं के मंदिर पर हमला भी हुआ. अब सीमा से ATS गुप्त पूछताछ कर रही है।
सीमा हैदर केस में है पाकिस्तानी सेना का जवान है सक्रिय
सीमा पर जासूसी के आरोप लग रहे हैं। जिसको लेकर अब नोएडा पुलिस भी और एटीएस भी सतर्क है। आपको बता दें कि एटीएस की टीम से पूछताछ के दौरान सीमा हैदर के पाकिस्तान सेना से संबंध होने की बात सामने आई है। जिसके बाद से भारतीय सुरक्षा एजेंसियों के कान खड़े हो गए है। यूपी एटीएस से जुड़े सूत्रों के हवाले से यह बात सामने आई है कि सीमा हैदर के चाचा पाकिस्तानी सेना में सूबेदार है। यह भी चर्चा है कि पाकिस्तानी सेना और आईएसआई ने एक साजिश के तहत सीमा को भारत भेजा हो। हालांकि इस पर अभी तक आधिकारिक तौर पर कुछ नहीं कहा जा सकता। फिलहाल एटीएस सीमा हैदर से पूछताछ कर अन्य तथ्यों को एकत्र कर रही है।
आइए बताते हैं ATS को किन सवालों के चाहिए जवाब
1. सीमा-सचिन की पहली मुलाकात कब और कैसे हुई?
2. क्या दोनों सच में PUBG खेलने के दौरान ही पहली बार मिले थे?
3. सचिन से मिलने से पहले सीमा का सच क्या था?
4. सोशल मीडिया पर कहां-कहां सीमा के अकाउंट हैं और उनकी चैट में कुछ गड़बड़ तो नहीं है?
5. सचिन से पहली बार मिलने फिर भारत आने तक सीमा किन-किन मोबाइल नंबरों का इस्तेमाल करती थी?
6. बचपन से लेकर भारत आने तक सीमा की पूरी कुंडली क्या है?
7. करांची से शारजाह और शारजाह से काठमांडू तक के सफर की कहानी क्या है?
8. काठमांडू के किस होटल में वो सचिन के साथ रुकी थी, किस मंदिर में और कब शादी की थी?
9. पाकिस्तान में सीमा ने अपना जो घर बेचा, उसके क्या सबूत हैं?
10. सचिन और उसके पहले पति गुलाम हैदर का सच क्या है. साथ ही उसके चारों बच्चों की हकीकत क्या है?
11. सचिन से मिलने के बाद सीमा की हिंदी अच्छी हुई या पहले से थी?
12. पाकिस्तान में रहने के दौरान क्या सीमा किसी पाक एजेंसी के संपर्क में थी?
13. क्या पब्जी या दूसरे गेमिंग ऐप पर सचिन से पहले भी सीमा का कोई दोस्त था?
14. क्या सचिन के अलावा भारत में सीमा का कोई और भी दोस्त है?
15. पिछले कुछ सालों में सीमा कौन-कौन से मोबाइल नंबर इस्तेमाल कर रही थी?
नोएडा पुलिस हासिल कर चुकी है ये जानकारी
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इसी साल मार्च में पहली बार सीमा और सचिन की काठमांडू में मुलाकात और काठमांडू के उस होटल की जानकारी नोएडा पुलिस पहले ही हासिल कर चुकी है। जिस मंदिर में दोनों ने शादी की थी, उसकी जानकारी भी नोएडा पुलिस के पास है. मगर, ये सारी जानकारी नोएडा पुलिस ने काठमांडू में अपने सोर्सेज से ही हासिल की है। अब चूंकि मामले की जांच एटीएस को सौंप दी गई है, लिहाजा इस बात की उम्मीद है कि एटीएस की एक टीम नेपाल जाएगी। एटीएस की टीम शारजाह एयरपोर्ट के इमिग्रेशन डिपार्टमेंट से भी जरूरी जानकारी हासिल करेगी। हालांकि सीमा और उसके बच्चों के जो पासपोर्ट मिले हैं, उसमें पांचों के पासपोर्ट पर यूएई और नेपाल के वीजा हैं। पासपोर्ट पर यूएई और काठमांडू के इमिग्रेशन की मुहर भी है।
इस रिपोर्ट पर होगा सीमा की किस्मत का फैसला
यूपी एटीएस के एक अफसर ने बताया कि वह अपनी पूरी जांच रिपोर्ट लखनऊ पुलिस मुख्यालय को देंगे। इसके बाद वह रिपोर्ट दिल्ली में गृह मंत्रालय को भेजी जाएगी। फिर उसी रिपोर्ट के आधार पर सीमा की किस्मत का फैसला होगा। यानी सीमा भारत में सचिन के साथ ही रहेगी।
Updated on:
18 Jul 2023 02:11 pm
Published on:
18 Jul 2023 10:58 am
बड़ी खबरें
View Allग्रेटर नोएडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
