24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Seema Haider: हरी साड़ी, मांग में सिंदूर, सीमा हैदर ने मनाया हरियाली तीज, भगवान की आरती उतारकर पति को लगाया तिलक

Seema Haider: पाकिस्तान से भारत आई सीमा हैदर हरियाली तीज पर भारत के सभी लोगों को अपनी ओर से बधाइयां दी है। इसके साथ ही सीमा ने जय श्री राम और हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारे भी लगाए।

2 min read
Google source verification
Seema haider celebrated hariyali teej with his sachin meena family

सीमा हैदर अपने पति सचिन मीना को तिलक लगाती हुई।

Seema Haider: देशभर में आज हरियाली तीज का त्योहार मनाया जा रहा है। इस मौके पर पाकिस्तान से भारत आई सीमा हैदर ने भी घर पर धूमधाम से हरियाली तीज का त्योहार मनाया। हरे रंग की साड़ी पहने हुए हैं सीमा हैदर बेहद खूबसूरत लग रही थी। सीमा ने भगवान की पूजा करके अपने पति सचिन के दीर्घायु होने की कामना की। इसके साथ ही उन्होंने 'जय श्री राम' और 'हिंदुस्तान जिंदाबाद' के नारे भी लगाए।

सोशल मीडिया पर हरियाली तीज मनाते हुए सीमा हैदर का एक वीडियो सामने आया है। इसमें सीमा हैदर सचिन को तिलक लगाते हुए दिखती है। सीमा ने तीज पर भारत के सभी लोगों को अपनी ओर से बधाइयां दी है। साथ ही कहा है कि वह अपने पूरे परिवार के साथ देश की खुशहाली की कामना करती है।

यह भी पढ़ें: सीएम योगी के साथ रजनीकांत अपनी फिल्म ‘जेलर’ देखेंगे, लखनऊ पहुंचने पर अभिनेता का हुआ जबरदस्त स्वागत
बच्चों को तिलक लगाती दिखी सीमा हैदर
वीडियो में सीमा हैदर हिंदू देवी- देवताओं के फोटो के सामने आरती करती हुई दिखती है। इस दौरान वह भगवान को तिलक भी करती है। इसके बाद भगवान के सामने हाथ जोड़कर पूजा करती है। वीडियो में दिखता है कि सीमा हैदर सचिन और अपने बच्चों को तिलक लगाती है।

नेपाल के रास्ते भारत आईं थी सीमा हैदर
बता दें कि सीमा हैदर ने नेपाल के एक मंदिर में अपने प्रेमी सचिन से शादी कर ली थी। दोनों की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल भी हुई थीं। इसी साल सीमा हैदर पाकिस्तान से नेपाल के रास्ते भारत आई है। भारत आने का बाद सीमा हैदर को कई तरह के आरोपों का सामना करना पड़ा। हालांकि, सुरक्षा एजेंसियां सीमा के बारे में पता करने में जुटी है।

यह भी पढ़ें: घोसी उपचुनाव: ओपी राजभर के साथी रहे महेंद्र ने उतारा अपना कैंडिडेट, बीजेपी ने दारा सिंह चौहान को बनाया है उम्मीदवार