25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Seema Haider: ATS की पूछताछ के बाद बिगड़ी सीमा हैदर की हालत, चढ़ रहा ग्लूकोज, देंखे वीडियो

Seema Haider: यूपी एटीएस पाकिस्तानी नागरिक सीमा हैदर की गतिविधियों पर नजरें बनाए हुए है। इसी बीच खबर आ रही है कि सीमा हैदर की तबीयत खराब हो गई है।

2 min read
Google source verification
seema_hiader.jpg

सीमा हैदर को ग्लूकोज चढ़ता हुआ।

Seema Haider: सीमा हैदर और सचिन मीणा की प्रेम कहानी इन दिनों चर्चा में है। हर कोई सीमा हैदर के बारे में जानना चाहता है। एटीएस सीमा हैदर पर नजर बनाए हुए है और लगातार पूछताछ कर रही है। इसी बीच आज सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया। इसमें देखा जा सकता है कि सीमा हैदर की तबीयत खराब है। वह बेड पर लेटी हुईं हैं और उन्हें ग्लूकोज चढ़ रहा है।

बता दें कि सीमा हैदर और सचिन की प्रेम कहानी ऑनलाइन गेम पबजी के जरिए शुरू हुई। सीमा पाकिस्तान की नागरिक हैं और सचिन भारत का रहने वाला है। सचिन के प्यार में सीमा हैदर ने अपने बच्चों के साथ भारत आ गई हैं। सीमा के भारत आने का जैसे ही पुलिस को पता चला तो तुरंत ही पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया।

पशुपति नाथ मंदिर में की थी शादी
सीमा हैदर का कहना है कि नेपाल के प्राचीन पशुपतिनाथ मंदिर में उसने सचिन के साथ शादी की थी। इसके बाद पशुपति नाथ मंदिर में जब इसकी पड़ताल की थी तो वहां पर मौजूद रजिस्‍टर में सीमा और सचिन नाम के किसी जोड़े की शादी के संबंध में सबूत नहीं मिले हैं। वहीं, पुलिस का यह भी कहना है कि सीमा हैदर पबजी गेम के माध्‍यम से भारत में कई अन्‍य लोगों से भी संपर्क किया था। इनमें एक बात कॉमन है कि सीमा के ज्यादातर पबजी वाले दोस्‍त केवल दिल्‍ली-एनसीआर से ही हैं। यही वजह है कि यूपी एटीएस का शक सीमा पर गहराने लगा है।

किराए के मकान में रहती थी सीमा
उत्तर प्रदेश पुलिस की तरफ से बुधवार को एक बयान आया। इसमें कहा गया कि कैसे सीमा हैदर ने जनवरी 2022 की शुरुआत में भारत में घुसने की योजना बनाई थी। इस साल मार्च में, वह नेपाल की राजधानी काठमांडू के एक होटल में सचिन मीना से मिली थी और झूठे नाम पर वहां सात दिन बिताए थे। इसके बाद मई में सीमा हैदर ने टूरिस्‍ट वीजा प्राप्त किया और कराची से दुबई और फिर काठमांडू के लिए फ्लाइट ली। उसने सचिन के साथ लखनऊ, आगरा की यात्रा की और फिर ग्रेटर नोएडा पहुंची, जहां मीना ने रबूपुरा इलाके में एक किराए के कमरे पर रहने लगी।