22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘लाश जाएगी अब मेरी हिंदुस्तान से’, सीमा हैदर

सीमा हैदर ने मीडिया से बातचीत में कहा मेरी लाश ही हिंदुस्तान से जाएगी, मैं सिर्फ बोल नहीं रही, करके भी दिखाऊंगी।

less than 1 minute read
Google source verification
seemahaidar.jpg

Seema Haider latest interview

पाकिस्तान से नेपाल के रास्ते अवैध रूप से भारत आने के बाद सीमा हैदर सुर्खियों का विषय बन गई। चार बच्चों के साथ नोएडा आई सीमा हैदर सचिन के साथ उनके ही घर में रहने लगी। मीडिया से बात करने के दौरान सीमा हैदर ने अपने मन की व्यथा को व्यक्त किया। उन्होंने कहा अब मेरी लाश ही जाएगी। सीमा हैदर ने आगे की बातचीत में कहा, 'मैं सचिन से प्यार करती हूं। मैं अपने मुल्क से सब कुछ छोड़कर सचिन के साथ रहने के लिए भारत आई हूं। अब यहां से मेरी लाश ही जाएगी।'

फिल्म में नहीं दिखेंगी सीमा
सीमा ने अपने केस लड़ने वाले वकील एपी सिंह ने कहा, 'वह बेशक दुश्मन देश से आई है, लेकिन अब वह हमारी बेटी है। हमें उम्मीद है कि मोदी सरकार और योगी सरकार उसे और उनके बच्चों के बारे में सोचेगी। हमने राष्ट्रपति के सामने भी गुहार लगाई है। उन्होंने आगे की बातचीत में बताया कि सीमा हैदर अमित जानी की फिल्म में काम नहीं करेंगी। सीमा ने अब फिल्म में काम करने से इंकार कर दिया है।