18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Seema Haider: खुल गया राज, सीमा हैदर ने ATS को बताया असली नाम और भारत आने का मकसद

Seema Haider: पाकिस्तान से भागकर भारत आई महिला सीमा हैदर से ATS की पूछताछ जारी है। फिलहाल ATS के पास सवालों की अभी लंबी लिस्ट है, लेकिन उसने कुछ सवालों के चौंकाने वाले जवाब दिए हैं।

3 min read
Google source verification
Seema Haider told ATS real name and purpose coming India

ATS की पूछताछ में सीमा हैदर ने उगले कई राज

Seema Haider: पाकिस्तान से भागकर भारत आई महिला सीमा हैदर से ATS की पूछताछ जारी है। फिलहाल ATS के पास सवालों की अभी लंबी लिस्ट है, लेकिन उसने कुछ सवालों के चौंकाने वाले जवाब दिए हैं। हालांकि वह अकेले नहीं बल्कि अपने चार बच्चों के साथ भारत आई है। सीमा और सचिन का दावा है कि ये दोनों एक दूसरे से प्यार करते हैं। इसलिए इन्होंने नेपाल के पशुपतिनाथ मंदिर में शादी कर ली। फिलहाल इन दोनों से यूपी ATS अभी सवाल-जवाब कर रही है। इस दौरान सीमा के नाम मारिया खान की सच्चाई सामने आई है।

दूसरी ओर सोशल मीडिया पर लोगों का कहना है कि सीमा हैदर कोई आम महिला नहीं, बल्कि पाकिस्तानी जासूस है। इस मामले में फिलहाल जांच जारी है। उधर, सीमा का कहना है कि उसे और सचिन को PUBG गेम खेलते वक्त प्यार हो गया था। दोनों पहले साथ में गेम खेला करते थे। फिर फोन पर बात करना शुरू किया। सीमा का दावा है कि दोनों ही वीडियो कॉल भी किया करते थे।

यह भी पढ़ें: अगले 3 घंटों तक 7 जिलों में झमाझम बारिश का Yellow Alert, जानें अपने जिले का हाल

अब जानते हैं क्या है मारिया खान की सच्चाई?
पबजी गेम में सीमा हैदर का नाम कुछ और था। सीमा ने एक न्यूज चैनल को दिए इंटरव्यू में इस बात की जानकारी दी है। सीमा ने बताया कि उसने अपनी आईडी मारिया खान के नाम से बनाई थी। क्योंकि उसके यहां लड़कियों का असली नाम सोशल मीडिया पर लिखना सही नहीं मानते हैं। सीमा ने इंटरव्यू में गेम की सभी बारीकियां भी बताईं। उसने कहा कि वो रात के वक्त इसे खेला करती थी और धीरे धीरे इसमें मजा आने लगा।

गेम खेलने के दौरान ही उसे 2020 में सचिन मिल गया। पहले उससे दोस्ती हुई. बाद में प्यार हो गया। सीमा ने ये भी कहा कि उसने सचिन को बाद में बता दिया था कि उसका नाम मारिया खान नहीं बल्कि सीमा हैदर है। सीमा ने बताया कि इस गेम में ही चैटिंग करने का ऑप्शन भी होता है। उसने कहा कि सचिन मुझे भारत दिखाता था और मैं उसे पाकिस्तान दिखाती थी। दोनों के बीच खूब बातें हुआ करती थीं।

यह भी पढ़ें: 22 जुलाई से 29 जिलों में फिर शुरू होगा भयंकर बारिश का दौर, IMD का अलर्ट जारी

दिल्ली-एनसीआर के कई लड़कों के संपर्क में रह चुकी है सीमा
सीमा हैदर की फिलहाल जांच की जा रही है। जिसमें पता चला है कि वो दिल्ली एनसीआर के कई लड़कों से बात करती थी। कुछ लड़के अन्य राज्यों से भी थे। इन सबसे भी वो ऑनलाइन गेम PUBG के जरिए संपर्क में आई थी। ऐसा कहा जा रहा है कि आईबी ने कुछ इनपुट भेजे हैं। ये शक है कि उसे कहीं आईएसआई ने तो नहीं भेजा। एटीएस उसके पासपोर्ट, आधार कार्ड और बच्चों से जुड़े दस्तावेजों की जांच कर रही है। सीमा के टूटे हुए फोन से रिकवर डाटा की भी जांच हो रही है।

नेपाल से भारत लाने में तीसरे शख्स ने की थी मदद
सीमा हैदर को लेकर एक और बड़ा खुलासा ये हुआ है कि उसे नेपाल से भारत लाने में एक तीसरे शख्स ने मदद की थी। उसने पूरी तैयारी के साथ यहां एंट्री ली है। उसने भारतीय ग्रामीण महिला का ड्रेसअप किया। इसके लिए पेशेवर लोगों की मदद ली गई। उसने बच्चों को भी इसी तरह से कपड़े पहनाए थे।

यह भी पढ़ें: यूपी पुलिस SI भर्ती फुल डिटेल; जानें वैकेंसी नोटिफिकेशन, सिलेक्शन, सिलेबस समेत सारी जानकारियां

एजेंसियों का कहना है कि इस तरीके का इस्तेमाल ह्यूमन ट्रैफिकिंग या जिस्मफरोशी रैकेट में शामिल महिलाएं भारत-नेपाल सीमा पार करने के लिए करती हैं। इसके साथ ही वो जिस तरह की भाषा बोल रही है, वैसी ट्रेनिंग पाकिस्तानी हैंडलर नेपाल में उन महिलाओं को देते हैं, जिन्हें गैर कानूनी तरीके से नेपाल सीमा पार कराके भारत में प्रवेश कराया जाता है।