
सीमा हैदर के दो बड़े झूठ सामने आए हैं।
Seema Love Story: सीमा हैदर और सचिन की प्रेम कहानी एक पहेली बन गई है। पाकिस्तान की सीमा हैदर से पहले पुलिस ने पूछताछ की, फिर एटीएस पूछताछ कर रही है। अब जब सभी बयानों को मिलाया जा रहा है तो खुलासा हुआ है कि उसने बयान कई बार बदले हैं।
डीजीपी मुख्यालय लखनऊ की ओर से जारी प्रेस नोट के अनुसार, सीमा ने सोनौली बॉर्डर से नहीं, बल्कि सिद्धार्थनगर के रूपनहडेही-खुनवा बॉर्डर से भारत में एंट्री की थी। वहीं, सीमा की सचिन से पहली बार बात 2020 में हुई थी, जबकि सीमा ने पहले 2019 में बात होने की बताई थी।
जांच में पता चला है कि 13 मई को भारत-नेपाल सीमा सोनौली सेक्टर और सीतामढ़ी सेक्टर में किसी भी थर्ड नेशन सिटीजन की मौजूदगी की जानकारी नहीं मिली है। सीमा और सचिन ने इन्हीं दोनों जगहों से भारत में दाखिल होने का दावा किया था। जब सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए तो उसमें सीमा कहीं भी दिखाई नहीं दी।
सीमा हैदर और सचिन ने बनाई झूठी कहानी
इससे पता चलता है कि दोनों ने झूठी कहानी बनाई थी। आखिर सीमा भारत का बॉर्डर पार कैसे कर गई। इसकी जांच अभी की जा रही है। जांच में पता चला है कि सीमा हैदर और सचिन नेपाल में न्यू विनायक होटल के कमरा नंबर 204 में फर्जी नाम और पते के साथ रहे थे। वहां सीमा ने खुद को भारतीय और सचिन की पत्नी बताया था। होटल के रजिस्टर में भी दोनों ने अपने असली नाम नहीं बताए थे।
इन जिलों के मर्दों के भी संपर्क में थी सीमा हैदर
सूत्रों के मुताबिक, सीमा हैदर ने एटीएस की पूछताछ में कबूल किया कि वो सचिन के अलावा दूसरे भारतीय युवकों के संपर्क में भी थी। सीमा ने इन लोगों से भी पबजी खेलते हुए जान-पहचान बनाई थी। सीमा ने जिन भारतीय युवकों से संपर्क किया था, उनमें ज्यादातर दिल्ली-एनसीआर के थे। सीमा ने जिन लोगों से पबजी के जरिए बात की थी, उन्हें भी ढूंढा जा रहा है।
Published on:
20 Jul 2023 06:07 pm
बड़ी खबरें
View Allग्रेटर नोएडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
