13 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मंगनी करते ही STF की रडार पर आई यह युवती, वजह जानकर चौंक जाएंगे आप

गौतमबुद्ध नगर

less than 1 minute read
Google source verification
pooja

मंगनी करते ही STF की रडार पर आई यह युवती, वजह जानकर चौंक जाएंगे आप

ग्रेटर नोएडा. गौतमबुद्ध नगर के कुख्यात बदमाश अनिल दुजाना ने 15 फरवरी को बागपत की एक युवती से जिला अदालत परिसर में मंगनी की थी। दोनों की मंगनी अदालत की अनुमति पर हुई। कोर्ट में ही पहुंची अनिल दुजाना की मंगेतर ने अंगूठी पहनाकर रस्म पूरी की। उस दिन अनिल दुजाना महाराजगंज जेल सेे पेशी पर आया हुआ था।

यह भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव से पहले मोदी सरकार का बड़ा तोहफा, यूपी के इन जिलों में दौड़ेगी रैपिड रेल

महाराज गंज जेल में बंद है अनिल दुजाना

आपको बता दें कि वेस्‍ट यूपी के कुख्‍यात गैंगस्‍टर अनिल दुजाना इस समय महाराजगंज जेल में बंद है। अनिल दुजाना पर विभिन्न थानों में हत्या, लूट, रंगदारी, अपहरण जैसे संगीन मामले दर्ज है। 15 फरवरी को अनिल दुजाना पेशी पर गौतमबुद्ध नगर की जिला अदालत में पेशी पर आया था। उसने बागपत की रहने वाली अपनी मंगेतर पूजा से मंगनी की थी। इसके लिए बाकायदा अदालत से अनुमति ली गई थी। पूजा दुल्‍हन के लिबास में बागपत से आई थी। वकील ने अदालत से एग्रीमेंट पर परमीशन मिलने के बाद दोनों से मंगनी के शपथ पत्र पर साइन कराए थे।

एसटीएफ के निशाने पर आई युवती

अनिल दुजाना पश्चिम उत्तर प्रदेश का कुख्यात बदमाश है। फिलहाल अनिल की जिंदगी सलाखों के पीछे गुजर रही है। डर है कि कहीं दुश्मन या पुलिस की गोली का शिकार न हो जाए, जिसकी वजह से जमानत भी नहीं करा रहे है। युवती द्धारा कुख्यात से मंगनी करनेे के बाद में एसटीएफ भी सख्ते मेंं आ गई है। एसटीएफ जांच कर रही है कि अपराधी से शादी करने के लिए कोई लड़की व परिवार क्यों तैयार हुआ?। इसके पीछे क्या वजह है।

यह भी पढ़ें: बड़ी खबर: इस कुख्‍यात ने अदालत परिसर में 'दुल्‍हन' से की मंगनी, पुलिस अधिकारी भी देखते रह गए