
उत्तर प्रदेश में शनिवार को मौसम का मिजाज पूरी तरह से बदलने वाला है। इस अवधि में प्रदेश वाराणसी, संत रविदास नगर, जौनपुर, गाजीपुर, कानपुर देहात समेत करीब 46 जिलों में बारिश होने की संभावना है। इसके साथ इन सभी जिलों में बादल गरजने, बिजली गिरने और तेज हवा आंधी चलने की भी उम्मीद जताई गई है। वहीं मौसम विभाग के वैज्ञानिक मो. दानिश ने बताया कि शनिवार को पश्चिमी उत्तर प्रदेश, बुंदेलखंड और लखनऊ समेत कई जिलों में गरज चमक के साथ तेज हवा और बारिश होने की संभावना है।
30 मार्च को प्रदेश में अधिकतर जिलों में बारिश होने की संभावना जताई गई है। इसके साथ ही बादल गरजने, बिजली गिरने और आंधी भी चलने के आसार है। मौसम विभाग की माने तो बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र और मिर्जापुर में बारिश होने के साथ ही बदल गरजने व आंधी चलने की उम्मीद है। इसके साथ ही चंदौली, वाराणसी, संत रविदास नगर, जौनपुर, गाजीपुर, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ और रायबरेली जिले में भी बारिश का अलर्ट जारी हुआ है। इसके साथ ही बादल गरजने, बिजली गिरने और तेज हवा यानी आंधी चलने के आसार है।
इसके साथ ही अमेठी, सुल्तानपुर, सहारनपुर, शामली और मुजफ्फरनगर जिले में बारिश हो सकती है। साथ ही बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, गौतमबुद्ध नगर, बुलंदशहर, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा और औरैया जिले में भी बारिश होने और आंधी चलने की संभावनाएं जताई गई है। वहीं बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, संभल, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर और आसपास के इलाकों में बादल गरजने, बिजली गिरने और आंधी चलने के आसार है। इसके साथ ही इन सभी जिलों में बारिश की भी चेतावनी जारी हुई है।
Published on:
30 Mar 2024 07:29 pm
बड़ी खबरें
View Allग्रेटर नोएडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
