scriptBJP विधायक के समर्थकों की गुंडई, टोलकर्मियों के साथ की मारपीट | supporters of bjp mla beaten toll workers | Patrika News
ग्रेटर नोएडा

BJP विधायक के समर्थकों की गुंडई, टोलकर्मियों के साथ की मारपीट

Highlights
. ईस्टर्न पेरिफेरल हाईवे के पास टोल प्लाजा पर हुई घटना. डिबाई विधायक अपने समर्थकों के साथ पहुंची थी टोल प्लाजा पर. विधायक का आरोप टोल बूथ में कोई नहीं था मौजूद
 

ग्रेटर नोएडाJan 08, 2020 / 03:20 pm

virendra sharma

bjpmla.png
ग्रेटर नोएडा। ईस्टर्न पेरिफेरल हाईवे के बील अकबरपुर टोल प्लाजा के पास पर बीजेपी विधायक अनीता लोधी व उसके गुर्गों की दबंगई का एक सीसीटीवी फूटेज सामने आया है। मंगलवार को अनीता और कार्यकर्ता वहां से गुजर रहे थे। तभी टोल प्लाजा कर्मचारियों ने गाड़ी को फास्टैग में लगाने के लिए कहा। टोलकर्मियों की तरफ से यह कहना विधायक के समर्थकों को नागवार गुजरा। समर्थकों ने टोलकर्मियों के साथ जमकर मारपीट की। सूचना पाकर मौके पर पंहुची पुलिस ने सीसीटीवी को अपने कब्जे में लेकर जाँच में जुट गई है।
यह भी पढ़ें: तस्‍करी के लिए ले जा रहे थे तेंदुए की खाल, बाइक समेत तीन तस्कर गिरफ्तार
https://www.patrika.com/saharanpur-news/police-arrested-3-smugglers-of-wildlife-in-saharanpur-5614218/

बील अकबरपुर के पास स्थित ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे पर बने टोल प्लाजा से डिबाई की भाजपा से विधायक डॉ. अनीता लोधी अपने काफिले के साथ गुजर रही थी। उसी दौरान टोल पर तैनात कर्मचारियों ने उनकी गाड़ी को फ़ास्ट ट्रैग में लगाने के लिए कहा था। इसी को लेकर विधायक के गुर्गे भड़क गए और टोल कर्मचारी को खींचकर कार में डाल लिया और जमकर मारपीट की। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने सीसीटीवी फूटेज को अपने कब्जे में ले लिया है। पुलिस का कहना है कि पूरे मामले की जांच की जा रही है। उसके बाद कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें: अमेरिका-ईरान के बीच तनाव के चलते PETROL व DIESEL के दाम में मिली राहत, जानें आज के भाव
https://www.patrika.com/noida-news/noida-petrol-and-diesel-price-today-8-january-5614303/

वहीं, इस मामले विधायक अनीता लोधी का कहना है कि टोल प्लाजा पर गाड़ी पहुंची तो टोल बूथ के अंदर कोई कर्मचारी मौजूद नहीं था। दूर झुण्ड बनाकर खड़े हुए थे। ड्राइवर ने जब उनको बैरियर हटाने को कहा तो उसने आँख दिखाते हुए कहा खुद हटा लो। इसी बात को लेकर कहासुनी हुई थी। कर्मचारियों के साथ कोई मारपीट नहीं की गई।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो