7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ग्रेटर नोएडा में निर्माणाधीन बेसमेंट की दीवार गिरी, तीन मजदूरों की दबकर मौत, दो घायल

ग्रेटर नोएडा में एक प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के बेसमेंट में निर्माण कार्य के दौरान गुरुवार को बड़ा हादसा हो गया। निर्माणाधीन दीवार अचानक गिर गई जिससे मलबे के नीचे दबकर पांच मजदूर घायल हो गए। इनमें से तीन मजदूरों की मौत हो गई।

less than 1 minute read
Google source verification
PC: IANS

PC: IANS

घायलों को तुरंत निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उपचार के दौरान तीन मजदूरों (दो महिलाएं और एक पुरुष) की मौत हो गई। शेष दो पुरुष मजदूरों का इलाज जारी है और उनकी हालत अब स्थिर बताई जा रही है।

तीन मजदूरों की दबकर मौत, दो घायल

हादसे की सूचना मिलते ही थाना ईकोटेक प्रथम व थाना कासना पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और राहत-बचाव कार्य शुरू कराया। पुलिस द्वारा घायलों को तुरंत निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उपचार के दौरान तीन मजदूरों (दो महिलाएं और एक पुरुष) की मौत हो गई। शेष दो पुरुष मजदूरों का इलाज जारी है और उनकी हालत अब स्थिर बताई जा रही है।

यह भी पढ़ें: जेल में बंद अपराधियों को जमानत दिलाने के नाम पर चल रहा था फर्जीवाड़ा, 7 आरोपी गिरफ्तार

हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया, लेकिन पुलिस ने स्थिति को नियंत्रण में रखा और शांति व्यवस्था बनाए रखी। मृतकों की पहचान अनीता (32 वर्ष) पत्नी कालका प्रसाद, निवासी ग्राम सिरसी, थाना खन्ना, जिला महोबा, मालती (34 वर्ष) पत्नी पुष्पेंद्र, निवासी मकरबई, जिला महोबा और पुष्पेंद्र (40 वर्ष) पुत्र झल्लू, निवासी मकरबई, जिला महोबा के रूप में हुई है।

निर्माण कार्य में लापरवाही बनी वजह

प्रारंभिक जांच में निर्माण कार्य में लापरवाही सामने आ रही है। पुलिस ने निर्माण कार्य की जिम्मेदारी संभाल रहे संबंधित ठेकेदार को हिरासत में ले लिया है और पूछताछ की जा रही है। परिजनों की तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की विधिक कार्यवाही जारी है। पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने घटना स्थल का निरीक्षण किया और सुरक्षा मानकों की अनदेखी को लेकर सख्त कार्रवाई के संकेत दिए हैं।

सोर्स: IANS