
नोएडा।पिछले हफ्ते कर्इ जगहों पर बैंक एटीएम में कैश न होने की वजह से लोगों को नगदी निकालने के लिए मुसीबत का सामना करना पड़ा था, अब एेसी मुसीबत एक बार फिर झेलनी पड़ सकती है। इसकी वजह तीन दिन तक बैंको का बंद होना है। एेसे में नगदी के लिए बैंक पर निर्भर रहने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। हालांकि नोएडा में पीएनबी बैंक मैनेजर ने बताया कि एटीएम में लगातार कैश जा रहा है। उसमें किसी तरह की बांधा नहीं है।
यह भी पढ़ें-इस युवती के है 15 पति सुहागरात के बाद करती है ये काम
कुछ जगहों पर एटीएम में नहीं आ रहा है रुपया
पिछले कुछ हफ्तों से कर्इ जगहों पर एटीएम में रुपया नहीं है। एटीएम मशीनों में कैश न होने की वजह से लाेगाें को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वहीं कुछ लोगों ने यह समस्या आने पर बैंक का रुख किया था, लेकिन अगले दो दिन बाद से तीन दिन के लिए बैंक बंद रहेंगे।एेसे में व्यापारियों से लेकर आम जन लोगों को भी रुपया निकालने के लिए तंगी का सामना करना पड़ सकता है। हालांकि बैंक अधिकारियों की माने तो एटीएम में रुपया भेजा जा रहा है। बैंक बंद होने पर भी लोगों को कैश सबंधी कोर्इ समस्या सामने नहीं आएंगी।
इसलिए तीन दिन तक बैंक रहेंगे बंद
नोएडा के सेक्टर-51 स्थित पंजाब नेशनल बैंक मैनेजर अरविंद कुमार ने बताया कि 28 से 30 तक बैंक बंद रहेंगा। इसकी वजह 28 अप्रैल को चौथा शनिवार उसके अगले दिन रविवार आैर 30 अप्रैल को बुद्ध पूर्णिमा है। इसकी वजह से तीन दिन के अवकाश के चलते बैंक बंद रहेंगे। वहीं उन्होंने बताया कि इस दौरान लोगों को नगदी की समस्या न हो। इसके लिए शहर भर के एटीएम में नगदी उचित मात्रा में रहेगी। बैंक अधिकारियों के तमाम इतजाम के बाद भी लोगों को नगदी का सामना करना पड़ सकता है। इससे बचने के लिए नगदी निकालने से लेकर जमा कराने के काम गुरुवार तक निपटा लें।
Published on:
26 Apr 2018 01:25 pm
बड़ी खबरें
View Allग्रेटर नोएडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
