
ग्रेटर नोएडा. ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे पर रविवार की सुबह एक हादसे में कैंटर चालक को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। दुर्घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इसके साथ ही पुलिस आरोपी चालक की शिनाख्त करने में जुट गई।
हरियाणा का रहने वाला रणजीत कैंटर गाड़ी चलाता है। शनिवार देर रात रणजीत कासगंज जिले से भट्टे के काम करने वाले लेबर को लेकर ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे से हरियाणा जा रहा था। सुबह जैसे ही वह दादरी थाना क्षेत्र के बील अकबरपुर गांव के पास स्थित ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे पर पहुंचा, तभी उसे लगा की गाड़ी के पहिये में कुछ गड़बड़ है। उसने अपनी गाड़ी रोकने के बाद नीचे उतरकर पहियों को चेक करने लगा।
यह भी पढ़ें: अपराधियों में डर पैदा करने वाला टीवी शो देखकर बन गया अपराधी, इसके बाद जो किया...
इसी बीच रोड से गुजर रही तेज रफ्तार अज्ञात गाड़ी ने उसे टक्कर मार दी। यह टक्कर इतनी जोरदार थी कि उसका शरीर कई फुट ऊपर उछल गया, जससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने चालक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया। इसके बाद पुलिस आरोपी अज्ञात वाहन की शिनाख्त में जुट गई।
Published on:
08 Sept 2019 05:56 pm
बड़ी खबरें
View Allग्रेटर नोएडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
