25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सूट-सलवार पहनकर मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले दो युवक गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा की बीटा-2 थाना पुलिस को उस समय एक बड़ी सफलता हाथ लगी, जब पुलिस ने दो युवकों को महिलाओं के कपड़ों में पी-3 गोल चक्कर के पास से तस्करी के आरोप गिरफ्तार किया। इनके कब्जे से 2 किलो 500 ग्राम अवैध डोडा भी बरामद किया गया है। इन दोनों का कहना है कि पुलिस से बचने के लिए ये लोग महिलाओं के कपड़े पहनकर डोडा की तस्करी किया करते थे।

2 min read
Google source verification
greater-noida-police.jpg

ग्रेटर नोएडा. बीटा-2 थाना पुलिस को उस समय एक बड़ी सफलता हाथ लगी, जब पुलिस ने दो युवकों को महिलाओं के कपड़ों में पी-3 गोल चक्कर के पास से तस्करी के आरोप गिरफ्तार किया। इनके कब्जे से 2 किलो 500 ग्राम अवैध डोडा भी बरामद किया गया है। इन दोनों का कहना है कि पुलिस से बचने के लिए ये लोग महिलाओं के कपड़े पहनकर डोडा की तस्करी किया करते थे, किसी को इन पर शक न हो। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज करते हुए जेल भेज दिया है। सूट-सलवार पहनकर मादक पदार्थ बेचने वाले दोनों युवकों के नाम सैन्टू और राहुल है। पुलिस के अनुसार सैन्टू पश्चिम बंगाल का रहने वाला है। जबकि उसका साथी राहुल ग्रेटर नोएडा के दादरी का निवासी है।

एडिशनल डीसीपी जोन-3 विशाल पांडे ने बताया बीटा-2 के थाना प्रभारी अनिल कुमार को लंबे समय लगातार अवैध रूप से डोडा तस्करी की शिकायतें मिल रही थीं। इसके लिए उन्होंने अपने खुफिया तंत्र को अलर्ट कर रखा था। मुखबिर से सूचना मिलने के बाद पुलिस इनकी तलाश में जुटी हुई थी। पुलिस ने सैन्टू और राहुल को महिलाओं की वेशभूषा में तस्करी करते हुए शुक्रवार को धर दबोचा। ये लोग बीटा-2 थाना क्षेत्र के पी-3 गोल चक्कर के पास तस्करी कर रहे थे। इस दौरान पुलिस ने इनके कब्जे से 2 किलो 500 ग्राम अवैध डोडा भी बरामद किया है। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है।

यह भी पढ़ें- सड़क हादसे में दो दोस्तों की मौत, लग्न-सगाई चढ़ाकर वापस लौट रहे थे युवक

आखिर कहां से हो रही है मादक पदार्थों की सप्लाई

विशाल पांडे ने बताया कि आरोपियों के पास से पुलिस ने ढाई किलो डोडा बरामद किया है। उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला कि दोनों आरोपी महिला के वेश में मादक पदार्थ बेचते थे, ताकि पुलिस उन्हें पकड़ नहीं पाए। पुलिस आरोपियों से पूछताछ के आधार पर उनके अन्य साथियों की तलाश में जुटी है। इसके साथ ही पुलिस यह पता लगाने की भी कोशिश कर रही है कि उन्हें नशे की खेप कौन सप्लाई करता था। जो लोग इस तस्करी में शामिल हैं उन लोगों की भी जल्द ही गिरफ्तारी की जाएगी।

तू डाल-डाल, मैं पात-पात

बता दें कि नोएडा कमिश्नरी बनने के बाद से लगातार अपराधियों पर नकेल कसी जा रही है, लेकिन इसके बावजूद आए दिन नए खुलासे हो रहे है। अब अपराध को अंजाम देने के लिए अपराधी नए-नए तरीके भी अपना रहे हैं। लेकिन, स्थिति तू डाल-डाल, मैं पात-पात वाली नजर आ रही है।

यह भी पढ़ें- रोता रहा बच्चा और पीटता रहा दारोगा, आखिर क्यों