7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अपने ही बुने जाल में फंसे गोली मारने की शिकायत करने वाले युवक, वीडिओ लेकर CM तक पहुंचे पीड़ित

वायरल वीडियो की जांच में जुटी पुलिस।

2 min read
Google source verification

ग्रेटर नोएडा। रबूपुरा कोतवाली क्षेत्र के मिर्जापुर गांव में दो युवकों ने अपने विरोधी पक्ष के लोगों को फंसाने के लिए खुद को गोली मारकर घायल कर लिया। इसके बाद दोनों ने दूसरे पक्ष के खिलाफ कोतवाली में गोली मारने की शिकायत भी दे दी। 3 दिन पहले हुई इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बताया जाता है कि मामूली विवाद में दोनों गुटों में कुछ दिन पहले खूनी संघर्ष हुआ था। इस मामले में पीड़ित पक्ष ने मुख्यमंत्री समेत पुलिस के आला अधिकारियों से भी शिकायत की है।

यह भी पढ़ें-इस शहर में शरारती तत्वों ने महापुरुष की प्रतिमा से की छेड़छाड़,पुलिस की सूझबूझ से टला बवाल

हुक्का चोरी होने से शुरू हुआ विवाद
मिर्जापुर गांव निवासी सुरेश ने बताया कि करीब 7 दिन पहले उसके घर से किसी ने हुक्का चोरी कर लिया था। जिसके बाद उसने कुछ लोगों पर शक जाहिर करते हुए मामले की शिकायत रबूपुरा थाने में की थी। बाद में गांव के लोगों ने दोनों पक्षों में समझौता करा दिया। इसके बाद सुरेश ने अपनी शिकायत वापस ले ली।

यह भी पढ़ें-बेहोश युवती को दो युवकों ने बनाया हवस का शिकार, होश में आते युवती ने किया ये काम

आरोप है कि शिकायत से गुस्साए आरोपी पक्ष ने बुधवार शाम उनके घर में घुसकर कई राउंड फायरिंग की। इसके बाद आरोपी पक्ष के देवन और लाला ने दूसरे पक्ष के लोगों को फंसाने के लिए उनके घर के सामने ही तमंचे से अपने हाथों में गोली मार ली। इसके बाद दोनों के घरवालों ने रबूपुरा पुलिस को सूचना दे दी।

यह भी देखें-कंपनी की डिस्ट्रीबूटरशिप देने के नाम पर लोगों से ठगी

युवकों की खुद को गोली मारने की हरकत का वहां मौजूद एक युवक ने अपने मोबाइल में वीडियो बना लिया। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इसमें आरोप लगाने वाले दोनों युवक देवन और लाला खुद को गोली मारते दिख रहे हैं। पीड़ित परिवार का कहना है कि रबूपुरा पुलिस ने खुद को गोली मारने वाले पक्ष की तहरीर ले ली लेकिन उनकी शिकायत नहीं ली गई। उन्होंने इसकी शिकायत मुख्यमंत्री समेत पुलिस अधिकारियों से की है। वहीं रबूपुरा थानाध्यक्ष राजवीर सिंह चौहान ने बताया कि पुलिस ने गोली मारने वाले युवकों की शिकायत दर्ज नहीं की है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो की जांच कराई जा रही है। यदि युवकों ने खुद को गोली मारी है, तो उन पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।