8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मुन्ना बजरंगी और राठी गैंग में पूर्वांचल के इस बाहुबली ने कराया था समझौता, अब उसने भी दी यह चेतावनी

  मुन्ना बजरंगी की हत्या के बाद बदले की आग में सुलग रहे जेल में बंद माफिया

3 min read
Google source verification
mafia raj

बिल्डर को मारने की मिली थी धमकी, तय दिन कर दी हत्या

कहतेे हैं कि जरायम की दुनिया में जंगल का कानून चलता है। जान के बदले जान। माफिया मुन्ना बजरंगी की हत्या के बाद यूपी के जेलों में गैंगवार की सबसे अधिक आशंका जताई जा रही है। देवरिया जेल में जिस माफिया सुनील राठी के भाई अरविंद राठी और मुन्ना बजरंगी गैंग के बीच बाहुबली अतीक अहमद ने सुलह कराई थी, उस बाहुबली ने भी राठी गैंग से दूरी बना ली है। दो दिन पूर्व जब देवरिया जेल में हत्यारोपी अरविंद राठी को लाया तो बाहुबली अतीक अहमद ने साफ तौर पर उसे अपने बैरक से दूर रखने की हिदायत दी थी।
पूर्वांचल के जेलों में इसी क्षेत्र के माफियाओं का दबदबा है और क्षेत्रवाद के नाम पर यहां के अधिकतर माफिया राठी गैंग से खार खाए बैैठे हैं। उधर, जेल प्रशासन भी राठी गैंग या उससे जुड़े लोगों को गैंगवार की आशंका में ही निगरानी में रखे हुए है। जेल प्रशासन के अनुसार अरविंद राठी ने भी अपनी सुरक्षा की गुहार देवरिया आने के पहले लगाई थी जिसका नतीजा यह रहा कि चैबीस घंटे में ही उसे बाराबंकी जेल में शिफ्ट कर दिया गया।

अतीक ने कराई थी दोनों गैंग के बीच में सुलह

करीब साल भर पहले की बात है। देवरिया जेल में ही माफिया सुनील राठी और मुन्ना बजरंगी के शूटर सुनील यादव के बीच ठन गई थी। आए दिन दोनों गुटों के बीच जेल में ही वर्चस्व के जंग की स्थिति आने लगी। जेल प्रशासन भी इनकी अदावत से सकते में था। बैरक नंबर 10 में सुनील राठी का भाई अरविंद राठी रहा करता था। बताया जाता है कि जब आया तो आते ही उसने अपना दबदबा जेल में कायम कर लिया था। राजनैतिक रसूखवाले लोग आए दिन उससे मिलने आते रहते थे। जेल प्रशासन उसके आगे पूरी तरह नतमस्तक रहता था। इसी जेल में मुन्ना बजरंगी का शूटर सुनील यादव भी बैरक नंबर 11 में रहता था। उसके भी जलवे जेल में थे। वर्चस्व को लेकर दोनों के बीच एक दिन ठन गई। जेल में ही गैंगवार की आशंका जताई जाने लगी। लेकिन पूर्वांचल की जेल में मुन्ना बजरंगी के लोग भारी पड़े। माफिया मुन्ना बजरंगी के शूटर सुनील के साथ जेल में बंद अधिकतर कुख्यात थे। आालम यह कि जब सुनील ने ताकत का मुजाहिरा किया तो अरविंद राठी को मुंह की खानी पड़ी। लेकिन इसके बावजूद अरविंद राठी बदला लेने की फिराक में था। इसको लेकर जेल प्रशासन चिंतित था। इसी दौरान बाहुबली अतीक अहमद की जेल में एंट्री हुई। उन्होंने स्थिति को संभालते हुए दोनों पक्षों में समझौता कराया था। हालांकि, समझौता के बाद भी वह सुलगता रहा। बताया जा रहा है कि सजा माफी की सुनवाई के लिए वह बागपत जेल तीन दिनों के लिए भेजा गया था लेकिन बेइज्जती की आग में सुलग रहा अरविंद राठी न जाने क्यों तब वापस ही नहीं लौटा।

कौन है अरविंद राठी

माफिया सुनील राठी का बड़ा भाई माफिया अरविंद राठी पर कई मुकदमें दर्ज हैं। हत्या के एक मामले में वह आजीवन कारावास की सजा काट रहा है। करीब पंद्रह साल पहले मेरठ कोर्ट ने उसे सजा सुनाई थी। इसके बाद से वह प्रदेश के विभिन्न जेलों में रहकर सजा काट रहा है। बीते 2 दिसंबर 2016 को उसे देवरिया जेल में शिफ्ट किया गया था। अरविंद ने पिछले साल ही सजा माफी के लिए आवेदन किया था। सुनवाई के लिए ही तीन-चार दिनों के लिए पेशी के लिए 18 जुलाई 2017 को ले जाया गया था। पेशी के दौरान उसे बागपत जेल में रखा गया था। लेकिन एक बार जाने के बाद अरविंद राठी देवरिया जेल में लौटा ही नहीं। साल भर तक जेल प्रशासन ने उसकी सुधि ही नहीं ली।
माफिया मुन्ना बजरंगी की हत्या के बाद सुनील राठी अचानक से सुर्खियों में आया। इसके बाद उसके भाई अरविंद राठी के बारे में भी खुलासा हुआ कि देवरिया जेल से वह बागपत बिना किसी आदेश के एक साल से शिफ्ट है। मामला सबके सामने आने के बाद उसे 26 जुलाई को सुबह-सवेरे भारी फोर्स के साथ देवरिया जेल में शिफ्ट किया गया था। लेकिन चैबीस घंटा भी नहीं बीता जेल में अचानक से हुई खेमेबंदी ने जेल प्रशासन के होश फाख्ता कर दिए और आनन फानन में अरविंद राठी को बाराबंकी भेज दिया गया।


देवरिया जेल में सुरक्षा के बीच रखा गया था अरविंद राठी

माफिया मुन्ना बजरंगी की हत्या के बाद साल भर बाद देवरिया जेल में लौटे अरविंद राठी की सुरक्षा उसके आने के बाद पुख्ता कर दिया गया था। दो बंदी रक्षक उसकी सुरक्षा के लिए लगाए गए थे। कहीं कोई अनहोनी न हो जाए इस डर से वह आने के पहले ही अपनी सुरक्षा की मांग की थी। वजह यह कि मुन्ना बजरंगी की हत्या में अरविंद के भाई सुनील राठी का नाम आया है। उधर, बाहुबली अतीक अहमद और कुख्यात केडी सिंह ने भी अपने बैरक से उसे दूर रखने की मांग की थी। जेल में बढ़ी गुटबाजी से जेल प्रशासन ने शासन को अवगत करा दिया था। शासन ने भी बिना देर किए शुक्रवार की सुबह में उसे शिफ्ट करने का निर्देश भेज दिया। फिर आनन फानन में भारी मात्रा में फोर्स बुलाई गई और अरविंद राठी को पूर्वांचल के जेल से शिफ्ट कर मध्य यूपी के जेल बाराबंकी भेज दिया गया।


बड़ी खबरें

View All

देवरिया

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग