12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

VIDEO: इतनी सी बात पर सिपाहियों ने एक्सप्रेस-वे पर युवक को जमकर पीटा,वजह जानकर उड़ जाएंगे होश

रोड रेज़ के बाद सिपाहियों ने लड़के को पीटा वीडियो वायरल होने के सिपाहियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज़ नोएडा के सेक्टर 146 मेट्रो स्टेशन पर तैनात हैं दोनों सिपाही

2 min read
Google source verification
greater noida

VIDEO: इतनी सी बात पर सिपाहियों ने एक्सप्रेस-वे पर युवक को जमकर पीटा,वजह जानकर उड़ जाएंगे होश

ग्रेटर नोएडा । ग्रेटर नोएडा दो पुलिसवालों के एक युवक को पीटे जाने का वीडियो सामने आया है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि एख पुलिस सिपाही युवक पर बुरी तरह मुक्के बरसा रहा है। जिससे वह काफी घायल हो गया। लेकिन इसके पीछे जो वजह सामने आई है वो भी हैरान करने वाली है। फिलहाल दोनों सिपाहियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पीएससी के कमांडेंट को सूचित कर दिया है जिससे इनके खिलाफ विभागीय कार्य की जा सके।

जानकारी के मुताबिक पीएसी के दो सिपाही बाइक से कहीं जा रहे थे। तभी एक युवक की बाइक पुलिलवालों की बाइक से टकरा गई। जिसके बाद सिपाही ने बाइक रोक कर युवक की पिटाई शुरू कर दी। पूरी घटना इकोटेक थर्ड थाना क्षेत्र की है। इस दौरान मौके पर मौजूद लोगों ने इस मारपीट का का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। इसके बाद हरकत में आई पुलिस ने इन दोनों सिपाहियों खिलाफ ईकोटेक थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया है।

पुलिस के अनुसार यह दोनों सिपाही की पहचान हो गई है, एक का नाम उमेश जादौन और दूसरे कांस्टेबल का नाम आलोक कुमार है। वर्तमान में नोएडा के सेक्टर 146 मेट्रो स्टेशन पर तैनात है। एसएसपी वैभव कृष्ण ने बताया कि दोनो कांस्टेबल 49 बटालियन पीएससी नोएडा में तैनात हैं। इनके खिलाफ ईकोटेक थाने में आईपीसी की धारा 323, 504 के तहत मुकदमा दर्ज किया जा चुका है। प्राथमिक जांच से पता चला है कि एक रोडरेज की घटना थी। इस संबंध में 49 बटालियन पीएसी के कमांडेंट को इस बारे में सूचित किया जा चुका है। जिससे इन सिपाहियों के खिलाफ विभागीय और निलंबन की कार्रवाई की जा चुकी है।