
यूपी के 43 जिलों में जमकर बारिश होने का पूर्वानुमान है।
UP Weather Update: कानपुर और वाराणसी में बुधवार देर रात से बारिश हो रही है। झांसी में आज सुबह 5 से 10 बजे के बीच अभी तक 43MM बारिश रिकॉर्ड हुई। बीते 24 घंटे की बात करें तो लखनऊ, कानपुर, वाराणसी, बहराइच, गाजीपुर, सुल्तानपुर में भारी बारिश हुई। वहीं, राजधानी लखनऊ में आज सुबह हल्की बूंदाबांदी हुई। उधर, मथुरा में 20 दिन बाद यमुना का जलस्तर खतरे के निशान से नीचे पहुंच गया है।
मौसम विभाग ने आज भी प्रदेश के 47 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। इस दौरान आंधी के साथ बिजली गिरने की संभावना जताई है। विभाग के मुताबिक आने वाले 5 दिनों यानी 8 अगस्त तक ऐसा ही मौसम रहेगा।
यह भी पढ़ें: बंगाल की खाड़ी में बना डिप्रेशन, यूपी के मानसून पर पड़ेगा असर, इन जिलों में तेज गर्जन के साथ झमाझम बारिश
साइक्लोन एक्टिव होने से बारिश कम हुई
दरअसल मानसून द्रोणिका खिसक कर ऐसे बिंदु पर आ गई है। जो खतरनाक साइक्लोन के एक्टिव होने से हुआ है। हालांकि, राज्य में कहीं भी तापमान 39 डिग्री सेल्सियस से अधिक नहीं रहा है। लेकिन, उमस में भारी इजाफा होने के कारण लोग गर्मी से बेहाल हो रहे हैं। मौसम में आर्द्रता का स्तर 76 प्रतिशत तक पहुंच गया है। प्रदेश में अब तक सामान्य से 11 प्रतिशत कम बरसात हुई है।
इन जिलों में आज होगी बारिश
विभाग के मुताबिक 24 घंटे के दौरान गोरखपुर, रायबरेली, बलरामपुर, गोंडा, बस्ती, बदायूं, जालौन, ललितपुर, मेरठ, बुलन्दशहर, हमीरपुर, फिरोजाबाद, झांसी, बुलन्दशहर, आगरा, एटा, मथुरा, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, सोनभद्र, बलिया, भदोही, प्रयागराज, जौनपुर, रायबरेली, गोंडा, लखनऊ, प्रतापगढ़, महाराजगंज, आगरा, कानपुर देहात, जालौन, बागपत, कासगंज, हमीरपुर, इटावा, हापुड, जालौन, हाथरस, बुलन्दशहर, बिजनौर, मुज़फ्फरनगर सहित कई जिलों में छिटपुट बारिश देखने को मिल सकती है।
Published on:
03 Aug 2023 05:50 pm
बड़ी खबरें
View Allग्रेटर नोएडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
