
पुलिस का मुरीद हुआ अफगानिस्तान का यह शख्स, ट्वीट कर कहा ‘आई लव इंडिया’, यह वजह आई सामने
ग्रेटर नोएडा. यूपी में योगी सरकर ने सत्ता संभालते ही अपराधियों पर शिकंजा कसने के निर्देश दिए थे। निर्देश के बाद में यूपी पुलिस लगातार अपराधियों पर नकेल कस रही है। अपराध पर लगाम लगाने के लिए पुलिस ने ताबड़तोड़ मुठभेड़ भी की। मुठभेड़ के दौरान एक तरफ जहां पुलिस ने बदमाशों को गिरफ्तार कर जेल भेजा, वहीं मार भी गिराया। यहीं वजह है कि पुलिस पर धीरे-धीरे लोगों का विश्वास बढ़ रहा है। साथ ही पुलिस के अपराध रोकने के तौर-तरीकों से लोग मुरीद भी रहे हैं। एक अफगानी छात्र भी पुलिस का मुरीद हुआ है। उसने पुलिस की प्रशंसा करते हुए ट्वीट कर थैंक्यू कहा है।
ये है पूरा मामला
मूलरुप से अफगानिस्तान का रहने वाले ओमीन ग्रेटर नोएडाा के एक निजी कॉलेज में पढ़ता है। 6 दिसंबर को कासना कोतवाली एरिया में अफगानी छात्र से बदमाशों ने मोबाइल लूट लिया था। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और 60 हजार रुपये कीमत का मोबाइल बरामद कर लिया। मोबाइल मिलने पर छात्र ने कहा ‘आई लव इंडिया’। उसके बाद में उसने गौतम बुद्ध नगर के एसएसपी डॉक्टर अजयपाल शर्मा का आभार प्रकट किया। ट्वीट कर उसने एसएसपी को ’थैक्यू’ कहा।
कासना कोतवाली प्रभारी रामफल सिंह ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि मोबाइल लूटने वाला आरोपी लूट की एक अन्य वारदात को अंजाम देने की फिराक में ग्रेटर नोएडा आ रहा है। पुलिस ने जाल बिछाकर आरोपी को धर दबोचा। पुलिस ने आरोपी की पहचान दादरी के कठहैरा रोड निवासी फिरोज के रुप में की है।
Updated on:
13 Dec 2018 07:15 pm
Published on:
13 Dec 2018 07:11 pm
बड़ी खबरें
View Allग्रेटर नोएडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
