25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पार्टी में केक काटते हुए हर्ष फायरिंग का वीडियो वायरल, आधा दर्जन युवकों की तलाश में नोएडा पुलिस

कार के बोनट पर केक रखकर पार्टी करते और हर्ष फायरिंग करते दिख रहे 6 युवकों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। ये वीडियो गौतमबुद्ध नगर के ग्रेटर नोएडा का बताया जा रहा है। पुलिस के आलाधिकारियों ने बताया कि वायरल वीडियो की जांच की जा रही है और पता लगाया जा रहा है कि वीडियो किस जगह और सोसायटी का है।

2 min read
Google source verification
greater-noida.jpg

नोएडा. बर्थडे पार्टी में केक काटकर हर्ष फायरिंग करते कुछ युवकों का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। ये वीडियो ग्रेटर नोएडा का बताया जा रहा। इस वीडियो का संज्ञान लेते हुए पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। साथ ही पुलिस आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की बात भी कह रही है।

दरअसल, कार के बोनट पर केक रखकर पार्टी करते और हर्ष फायरिंग करते दिख रहे 6 युवकों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। ये वीडियो गौतमबुद्ध नगर के ग्रेटर नोएडा का बताया जा रहा है। पुलिस के आलाधिकारियों ने बताया कि वायरल वीडियो की जांच की जा रही है और पता लगाया जा रहा है कि वीडियो किस जगह और सोसायटी का है। जांच के बाद जो भी तथ्य निकलकर सामने आएगें, उनके आधार पर सभी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें- कोरोना संक्रमित आगे-आगे और पीछे-पीछे दौड़ती रही कानपुर, लखनऊ और गाजियाबाद पुलिस, जानें क्या है मामला

13 सेकंड का वीडियो गुरुवार शाम को किया गया शेयर

हर्ष फायरिंग का ये 13 सेकंड का वीडियो और ये एक फ़ोटो गुरुवार की शाम से ही सोशल मीडिया पर शेयर करने के साथ वायरल किए जा रहे हैं। फिलहाल अभी ये साफ नही हो पाया है कि ये वीडियो ग्रेेटर नोएडा के किस स्थान की है। पुलिस का कहना है कि वह वीडियो के हर एंगल पर जांच कर रही है और जल्द ही वीडियो के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। बता दें कि पार्टी में हर्ष फायरिंंग के दौरान कई लोगों की मौत हो चुकी है। इसलिए शादी पार्टी आदि में हर्ष फायरिंग करना अपराध की श्रेणी में आता है। इस पर प्रदेश सरकार ने प्रतिबंध लगा रखा है।

यह भी पढ़ें- रोडवेज डिपो से बस चुराकर भाग रहा था, पीछे पड़ी पुलिस को देख नाले में गिरी बस, चोर की मौत

महिलाओं के मन की बात

उत्तरप्रदेश में केंद्र व राज्य सरकार की महिलाओं से जुडी योजनाओं का क्या हाल है? क्या इनसे किसी तरह का सामाजिक बदलाव आया है? इस चुनावी माहौल में क्या है उत्तरप्रदेश की महिलाओं/बेटियों के मन में... कुछ सवालों के जवाब के जरिए पत्रिका को भेजें अपनी राय : इस लिंक पर - https://forms.gle/PHsay4TdHhTSUMAF6

बड़ी खबरें

View All

ग्रेटर नोएडा

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग