
नोएडा. बर्थडे पार्टी में केक काटकर हर्ष फायरिंग करते कुछ युवकों का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। ये वीडियो ग्रेटर नोएडा का बताया जा रहा। इस वीडियो का संज्ञान लेते हुए पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। साथ ही पुलिस आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की बात भी कह रही है।
दरअसल, कार के बोनट पर केक रखकर पार्टी करते और हर्ष फायरिंग करते दिख रहे 6 युवकों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। ये वीडियो गौतमबुद्ध नगर के ग्रेटर नोएडा का बताया जा रहा है। पुलिस के आलाधिकारियों ने बताया कि वायरल वीडियो की जांच की जा रही है और पता लगाया जा रहा है कि वीडियो किस जगह और सोसायटी का है। जांच के बाद जो भी तथ्य निकलकर सामने आएगें, उनके आधार पर सभी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
13 सेकंड का वीडियो गुरुवार शाम को किया गया शेयर
हर्ष फायरिंग का ये 13 सेकंड का वीडियो और ये एक फ़ोटो गुरुवार की शाम से ही सोशल मीडिया पर शेयर करने के साथ वायरल किए जा रहे हैं। फिलहाल अभी ये साफ नही हो पाया है कि ये वीडियो ग्रेेटर नोएडा के किस स्थान की है। पुलिस का कहना है कि वह वीडियो के हर एंगल पर जांच कर रही है और जल्द ही वीडियो के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। बता दें कि पार्टी में हर्ष फायरिंंग के दौरान कई लोगों की मौत हो चुकी है। इसलिए शादी पार्टी आदि में हर्ष फायरिंग करना अपराध की श्रेणी में आता है। इस पर प्रदेश सरकार ने प्रतिबंध लगा रखा है।
महिलाओं के मन की बात
उत्तरप्रदेश में केंद्र व राज्य सरकार की महिलाओं से जुडी योजनाओं का क्या हाल है? क्या इनसे किसी तरह का सामाजिक बदलाव आया है? इस चुनावी माहौल में क्या है उत्तरप्रदेश की महिलाओं/बेटियों के मन में... कुछ सवालों के जवाब के जरिए पत्रिका को भेजें अपनी राय : इस लिंक पर - https://forms.gle/PHsay4TdHhTSUMAF6
Published on:
17 Dec 2021 12:29 pm
बड़ी खबरें
View Allग्रेटर नोएडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
