
पत्रिका न्यूज नेटवर्क
ग्रेटर नोएडा। कृषि कानून के विरोध में 16 दिन से धरने पर बैठे किसानों के खिलाफ सरकार एक्शन ले रही है। किसानों पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन ना करने और महामारी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। महामारी एक्ट के का हवाला देते हुए पुलिस प्राशासन ने धारा 144 अगले साल दो जनवरी तक लगा दी है। लेकिन सत्ताधारी दल के नेताओ और कार्यकर्तायों द्वारा खुलकर इसकी धज्जियां उड़ाई गई। जिसेक बाद भी पुलिस प्रशासन ने कोई कार्रवाही नहीं की। अब सोशल मीडिया पर इसका वीडियो जामकर वायरल हो रहा है। वहीं पुलिस के अधिकारी भी सड़कों पर क्रिकेट खेलते नज़र आए।
दरअसल, एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें न चेहरे पर मास्क, न सोशल डिस्टेंसिंग का पालन, ग्रेटर नोएडा एनएच-91 पर सैकड़ों वाहन सायरन बजाकर गाड़ियों की छतों पर लोग बैठकर कानून की धज्जियां उड़ा रहे हैं। बताया जा रहा है कि ये लोग सत्ताधारी पार्टी के नेता और कार्यकर्ता हैं। लेकिन इन पर कोई एक्शन लेना तो दूर पुलिस इनके पास तक भी नहीं फाटकी। जबकि 6 दिसम्बर को अपर पुलिस उपायुक्त कानून एवं व्यवस्था आशुतोष द्विवेदी ने महामारी की स्थिति की गंभीरता एवं तत्कालिकता को देखते हुए सीआरपीसी की धारा 144 को 2 जनवरी तक लागू किए जाने की घोषणा की थी। साथ ही सभी राजनीतिक, सांस्कृतिक, धार्मिक, खेल संबंधी आयोजन व किसी भी प्रकार की प्रदर्शनी, रैलियाँ, जुलूस आदि पर प्रतिबंध लगा दिया था।
Published on:
13 Dec 2020 05:15 pm
बड़ी खबरें
View Allग्रेटर नोएडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
