21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Weather Alert: मूसलाधार बारिश के लिए मौसम विभाग का अलर्ट, इस दिन से बरसेंगे बादल

Weather Alert: यूपी में बारिश का दौर थमते नजर आ रहा है। अगस्त महीना मौसम विभाग के पूर्वानुमान से भी ज्यादा सूखा बीता है। मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों के लिए कम बारिश की आशंका जताई है।

less than 1 minute read
Google source verification
weather update imd latest alert of no rainfall monsoon break weather forecast

Weather Alert: यूपी में मानसून की दोबारा दस्तक के साथ ही कई जिलों में झमाझम बारिश देखने को मिली है। लगातार हुई बारिश से लोगों को उमसभरी गर्मी से राहत मिली है। वहीं, अब प्रदेश में मानसून करवट ले रहा है। इसके कारण अब कुछ दिनों तक उत्तर प्रदेश में बारिश कम होने की संभावना है।

मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में उत्तर प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में बारिश के आसार नजर नहीं आ रहे हैं. फिलहाल कुछ जगहों पर हल्की बारिश या फिर बूंदाबांदी देखने को मिल सकती है. जिससे की अधिकतम और न्यूनतम तापमान में कोई फर्क नहीं पड़ेगा. वहीं मौसम विभाग का कहना है कि आगे आने वाले कुछ दिन मध्यम से तेज बारिश और बिजली गिरने की संभावना बेहद कम है.

मानसून की रफ्तार पर लगी लगाम

मौसम विभाग के अनुसार, फिलहाल ऐसा कोई सिस्टम नहीं बन रहा है, जिससे बारिश हो। इस महीने में कम बरसात का पूर्वानुमान महीना शुरू होने पर ही कर दिया था। IMD का कहना है कि अब राज्य में कुछ दिनों तक बारिश और आकाशीय बिजली के चमकने की संभावना बहुत कम है। वहीं, पहाड़ों पर हो रही बारिश का असर मैदानी इलाकों में देखने को मिला है। यूपी में गंगा नदी और सरयू का जलस्तर बढ़ने से निचले इलाकों में पानी भर हुआ है। ऐसे में लोगों को परेशानी उठानी पड़ रही है।

इन जिलों में बूंदाबांदी की संभावना

मौसम विभाग के अनुसार, फिलहाल प्रदेश का मौसम अभी साफ रहने वाला है। अगले कुछ दिनों में भी बारिश के आसार नजर नहीं आ रहे हैं। 28, 29 और 30 अगस्त तक प्रदेश का मौसम शुष्क रहेगा। वहीं, 31 अगस्त को पश्चिमी यूपी में मौसम साफ रहेगा। वहीं, पूर्वी यूपी में कुछ खास जगहों पर बूंदाबांदी होने की संभावना है।