20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शीतल लहर और कोल्ड डे का अलर्ट, मौसम विभाग ने की भवष्यवाणी

National Weather: पूरे देशभर में मौसम का डबल अटैक जारी है। इसी बीच मौसम विभाग ने वेदर के बारे में लेटेस्ट अपडेट दी है। मौसम विभाग ने यूपी, राजस्थान, बिहार और दिल्ली समेत उत्तर भारत के कई राज्यों में रेड अलर्ट जारी किया है। साथ ही आले और बारिश के बारे में जानकारी दी है।

2 min read
Google source verification
national_weather.jpg

National Weather: यूपी में शीतलहर और घने कोहरे का रिकॉर्ड टूट रहा है। मौसम विभाग के अनुसार, अगले 4 से 5 दिन तक प्रदेश को हाड़कंपाने वाली ठंड से राहत नहीं मिलने वाली है। शनिवार को पारा प्रदेश में इस साल के न्यूनतम स्तर पर पहुंच गया। सोनभद्र और कानपुर में तापमान 2.8 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। मौसम विभाग के मुताबिक यूपी के अधिकांश जिले शीतलहर की चपेट में हैं।

सोनभद्र में सबसे कम तापमान रिकॉर्ड

पूर्वांचल में शीतलहर का दौर जारी है। हवा में नमी बढ़ गई है, जिसकी वजह से यहां घना कोहरा छाया है। सोनभद्र में अब तक का सबसे कम 2.08 डिग्री न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया है। वहीं, जौनपुर में 3.09, भदोही में 4.03, काशी में 4.06 डिग्री न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया है। मौसम विभाग के मुताबिक, प्रदेश में औसत अधिकतम तापमान 17 डिग्री और न्यूनतम तापमान 10 डिग्री के नीचे रिकॉर्ड किया गया है।

शीतल लहर और कोल्ड डे का अलर्ट

मौसम विभाग के मुताबिक शीतलहर का असर प्रदेश में अभी पांच दिन तक और पड़ने का अनुमान है। उत्तर पूर्वी हवाओं के साथ आती नमी का असर अगले एक हफ्ते तक रहने का अनुमान है।

यह भी पढ़ें: सजकर तैयार हुई अयोध्या, नए मंदिर में आज शाम रखी जाएगी रामलला की मूर्ति

मौसम विभाग के अनुसार, जब दिन का तापमान सामान्य की तुलना में 4.5 से 6.4 डिग्री नीचे रिकॉर्ड किया जाता है तो उसे कोल्ड डे कहते हैं। जबकि जब यह 6.5 डिग्री या इससे भी अधिक नीचे जाता है तो उसे सिवियर कोल्ड डे कहा जाता है।

इन इलाकों में रेड अलर्ट

IMD के मुताबिक, लखनऊ, सीतापुर, हरदोई, उन्नाव, अमेठी, बाराबंकी, सुलतानपुर, आजमगढ़, जौनपुर, वाराणसी, प्रयागराज, फतेहपुर, बेरली, मेरठ, शाहजहांपुर, बदायूं, फर्ररुखाबाद में 20 जनवरी को कोल्ड डे की स्थिति रहने वाली है। इसके अलावा गोंडा, बस्ती, बहराइच और संत कबीरनगर समेत अन्य इलाकों में कोहरे का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।