8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ग्रेटर नोएडा में महिला की हत्या, शव कार में लेकर कई घंटे घूमते रहे आरोपी, दो गिरफ्तार 

ग्रेटर नोएडा के थाना ईकोटेक प्रथम पुलिस ने महिला की हत्या के मामले में नाबालिग समेत दो आरोपियों को गिरफ्त में लिया है। 25 नवंबर को एक अज्ञात महिला का शव मिला था जिसकी शिनाख्त 29 नवंबर को दिल्ली निवासी सुमन के रूप में हुई।

2 min read
Google source verification
Greater Noida News

महिला के परिजनों ने शव की पहचान 30 नवंबर को की थी। इसके बाद मृतका की बेटी ने 12 दिसंबर को ग्रेटर नोएडा के थाना ईकोटेक प्रथम में हत्या की शिकायत दर्ज करवाई थी।

सीसीटीवी फुटेज से पकड़े गए दो आरोपी

ग्रेटर नोएडा में महिला की हत्या की पुलिस ने जब जांच शुरू की तो घटना स्थल के आसपास एक अर्टिगा कार को चिन्हित किया गया। सीसीटीवी फुटेज और साक्ष्यों के आधार पर आरोपी विक्की उर्फ सतीश को गिरफ्तार किया गया। उसके एक नाबालिग साथी को भी हिरासत में लिया गया।

यह भी पढ़ें: ‘महाकुंभ 2025 में बदला लेंगे…’, खालिस्तानी आतंकी ने 14 जनवरी को दी हमले की धमकी

जांच में पता चला कि सुमन की पुत्री का पति किसी मामले में तिहाड़ जेल में बंद था। वहीं आरोपी विक्की उर्फ सतीश का भाई भी हत्या के एक मामले में बंद था। आरोपी विक्की उर्फ सतीश और मृतका की पुत्री की जान-पहचान हुई। दोनों आपस में विवाह करना चाहते थे। लेकिन, सुमन विरोध कर रही थी।

क्यों की हत्या?

सुमन चाहती थी कि उसकी बेटी जेल में पहले से बंद अपने पति के साथ रहे। पुत्री भी अपने परिवार वालों और मां के खिलाफ जाकर शादी नहीं करना चाहती थी। इसी बात से आरोपी ने अपनी प्रेमिका की मां को रास्ते से हटाने की योजना बनाई। उसने दो अन्य साथियों को प्लान में शामिल किया।

यह भी पढ़ें: जयपुर एलपीजी टैंकर हादसे में एटा के नरेश बाबू ने तोड़ा दम

पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसने अपने नाबालिग साथी को मृतिका के घर भेजकर उसे बहाने से बुलाया था। जिसके बाद अपनी अर्टिगा कार में बैठाकर घर से कुछ दूर भलस्वा चौक के नजदीक गाड़ी में ही उसकी हत्या कर दी। इसके बाद कई घंटे तक शव को गाड़ी में लेकर घूमता रहा। अंधेरे में आरोपी ग्रेटर नोएडा में शव को सुनसान रास्ते पर फेंककर फरार हो गए। पुलिस आरोपी के एक अन्य साथी की तलाश कर रही है।