9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘महाकुंभ 2025 में बदला लेंगे…’, खालिस्तानी आतंकी ने 14 जनवरी को दी हमले की धमकी

पीलीभीत में तीन खालिस्तानी आतंकियों के एनकाउंटर के बाद अब खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने बदला लेने की धमकी दी है। पन्नू ने आगामी महाकुंभ मेले को निशाना बनाने का ऐलान किया है।

less than 1 minute read
Google source verification
guruparwant singh pannu
Play video

उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में खालिस्तानी आतंकियों के एनकाउंटर के बाद अमेरिका में बैठे प्रतिबंधित संगठन सिख फॉर जस्टिस (SFJ) के नेता पन्नू ने एक वीडियो जारी कर योगी आदित्यनाथ सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ जहर उगला है। पन्नू ने महाकुंभ 2025 को हिंदुत्व का "आखिरी महाकुंभ" बनाने की धमकी दी है।

3 तारीखों पर हमले की धमकी

वीडियो में पन्नू ने मकर संक्रांति (14 जनवरी 2025), मौनी अमावस्या (29 जनवरी 2025) और बसंत पंचमी (3 फरवरी 2025) के शाही स्नानों के दौरान हमले की धमकी दी है। इस वीडियो में उसने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान को खुलेआम निशाने पर लिया।

यह भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश में बदलने वाला है मौसम, इन जिलों में बारिश से बढ़ेगी गलन, जानिए लेटेस्ट अपडेट

गुरपतवंत सिंह पन्नू ने कहा, "महाकुंभ हिंदुत्व का आखिरी महाकुंभ साबित होगा।" उसने वीडियो के जरिए सिख समुदाय को खालिस्तान के समर्थन में खड़े होने का आह्वान किया। इस तरह की धमकियों के बाद सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई हैं। महाकुंभ जैसे विशाल आयोजन में पन्नू की धमकी ने सुरक्षा व्यवस्था को चुनौतीपूर्ण बना दिया है। केंद्र और राज्य सरकारें इस मामले को गंभीरता से ले रही हैं और आने वाले समय में सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत किया जाएगा।

मृत आतंकियों के परिवारों को 5 लाख रुपये की मदद

पन्नू ने मृत आतंकियों के परिवारों को 5 लाख रुपये की मदद देने की घोषणा करते हुए अलग खालिस्तान बनाने का राग अलापा। उसने प्रयागराज में होने वाले महाकुंभ मेले को निशाना बनाकर तीन प्रमुख तिथियों पर बदला लेने की धमकी दी है।