11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

यमुना एक्सप्रेस-वे पर चलना है अनसेफ, बढ़ गई लूट की वारदात

मायावती के ड्रीम प्रोजेक्ट रहे एक्सप्रेस-वे पर नहीं थम रही लूट की वारदात

2 min read
Google source verification
yamuna

ग्रेटर नोएडा. यूपी की सीएम रही मायावती का यमुना एक्सप्रेस-वे ड्रीम प्रोजेक्ट में से एक रहा था। लेकिन इनदिनों यह लोगों के लिए पूरी तरह अनसेफ है। यहां आए दिन लूट की वारदात सामने आ रही है। सुरक्षित माने जाने वाले यमुना एक्सप्रसे-वे पर बदमाश लूट की वारदात को अंजाम देने के बाद में आराम के साथ में फरार हो जाते है। पिछले एक माह में यमुना एक्सप्रेस-वे पर करोड़ों की चांदी लूट की घटना समेत 5 से अधिक वारदात सामने आई है।

यह भी पढ़ें: 8 शहर मेंं दबिश, 150 से पूछताछ के बाद पुलिस को मिला हत्यारों का सुराग, 2 गिरफ्तार

सीसीटीवी कैमरे से लैस यमुना एक्सप्रेस-वे पर बदमाश बेखौफ होकर आराम के साथ में लूट की घटना को अंजाम देने के बाद मेंं फरार हेा जाते है। घटना के दौरान पीड़ित पुलिस पर आरोप लगाते है कि पुलिस वारदात की एफआईआर दर्ज नही करती है। पुलिस की कार्यशैली पर पहले भी सवाल उठते रहे है। आरोप है कि पुलिस मामले की एफआईआर दर्ज करने की जगह घटना को छिपाने में जुट जाती है। वहीं पुलिस एक्सप्रसे-वे पर अलर्ट नहीं रहती है।

पिछले एक माह में हुई ये वारदात

19 मार्च: आगरा के छाता निवासी घनश्याम से कार सवार बदमाशों ने जेवर टोल प्लाजा के पास लूट लिया था। बदमाश उनसे 25 हजार रुपये लूटकर फरार हो गए थे। बाद उन्हें पलवल एरिया में छोड़कर फरार हो गए थे। 24 मार्च को ग्वालियर जा रहे ताजगंज आगरा लिवासी शोभन को अगवा कर ट्रक लूट लिया था। बाद में उन्हें मथुरा एरिया में बदमाश फेंककर फरार हो गए थे। वहीं तीसरी वारदात 3 अप्रैल की है। यहां गुड़गांव के कुलदीप सिंह का कैंटर 3 अप्रैल को आगरा से दिल्ली जाते लूट लिया था। कैंटर में कई व्यापारियों की करोड़ों की चांदी भरी थी। अमित कुमार कैंटर को चल रहा था, जबकि गनमैन सत्यवीर सिंह था। यमुना एक्सप्रेस-वे के हाइवा मसाला के पास नीली बत्ती गाड़ी लेकर खड़े बदमाशों ने लूट की घटना को अंजाम दिया था।

पिछले दो दिन में 2 लूट

यूपी के एक्सप्रेस-वे पर आए दिन लूट की वारदात सामने आ रही है। यमुना एक्सप्रेस-वे पर 14 अप्रैल को स्पोटर्स सिटी के पास में कार सवार बदमाशों ने जॉर्डन के रहने वाले अबदेल अहमद से 5 हजार रुपये मोबाइल लूट लिया। अबदेल अहमद अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी से पढ़ाई कर रहे है। दिल्ली से लौटते समय उनकी कार में पेट्रोल खत्म हो गया था। उसी दौरान कार सवार बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया। दूसरी वारदात नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे के एडवांट बिल्डिंग के पास हुई। 2 बाइक सवार बदमाशों ने दो लोगों से 96 हजार रुपये लूट लिए। एक्सप्रेस-वे के पास में जेपी अमन बिल्डर प्रॉजेक्ट है। इस प्रॉजेक्ट में रवि व प्रदीप पाण्डेय काम करते है। येे दोनों कार में सवार होकर हल्दौनी जा रहे थे। एडवांट बिल्डिंग के पास कार पंक्चर हो गई। उसी दौरान दो बाइक पर सवार होकर 6 बदमाश आ गए और उनसे लूटपाट की।

एसपी देहात सुनीति सिंह ने बताया कि मामले की जांच पुलिस कर रही है। वहीं पुलिस को एक्सप्रेस-वे पर अलर्ट रहने के निर्देश दिए हुए है। पुलिस लूट की घटनाओं का खुलासा भी कर रही है।

यह भी पढ़ें: यमुना एक्सप्रेस-वे पर विदेशी छात्र को आतंकवादी बताकर बदमाशों ने लूटा