
मथुरा। नोएडा से मथुरा तक यमुना एक्सप्रेसवे पर चलती कार में दो युवकों ने युवती के साथ गैंगरेप किया। रास्ते भर युवती चीखती चिल्लाती रही, लेकिन युवकों ने तेज आवाज में म्यूजिक बजाकर उसकी आवाज दबा दी। कार के कांच पर कवर लगा दिए। मथुरा कोतवाली क्षेत्र के कृष्णा नगर में कार रुकी तो किसी तरह युवकों के चंगुल से छूटी युवती ने शोर मचा दिया। जिसके बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
मेरठ की रहने वाली है पीड़ित युवती
पुलिस ने शनिवार रात को कृष्णा नगर से होंडा सिटी कार सवार दो युवक सलमान और साजिद को गिरफ्तार किया है। दोनों गौतमबुद्धनगर के दादरी के रहने वाले हैं। इन दोनों युवकों पर युवती ने चलती कार में गैंगरेप करने का आरोप लगाया है। मेरठ की रहने वाली पीड़ित युवती नोएडा में जॉब करती है। सलमान को पहले से जानती है। इससे पहले आरोपी दो-तीन बार उसे घर छोड़ चुका है। इसी भरोसे पर युवती इस बार उसकी कार में बैठ गयी थी।
घर छोड़ने के बहाने कार में बैठाया
पीड़ित युवती के अनुसार वो ऑफिस से घर जाने को निकली थी। तभी सलमान ने घर छोड़ने की बात बोलकर उसे अपनी कार में बैठा लिया। रास्ते में कॉल कर साजिद नाम के लड़के को बुला लिया। सलमान ने मथुरा जाने के लिए कार यमुना एक्सप्रेसवे की तरफ मोड़ दी। जिसका युवती ने विरोध किया तो उसके मारपीट की गयी।
तेज म्यूजिक बजा दबाई आवाज
पीड़ित युवती का आरोप है कि चलती कार में बारी बारी से दोनों युवकों ने उसके साथ गैंगरेप किया। वो चीख-चिल्लाई, लेकिन तेज आवाज में म्यूजिक बजा दिया गया। बाहर से कोई देख न ले, इसलिए कार के कांच पर कवर लगा दिए। टोल पर उसके मुंह में कपड़ा ठूंस कर नीचे झुका दिया गया।
पुलिस ने आरोपियों को भेजा जेल
देर शाम मथुरा पहुंचने पर कोतवाली क्षेत्र के कृष्णा नगर में युवकों ने कार रोक दी। इसी वक्त युवती ने मौका पाकर शोर मचा दिया। जिससे दोनों आरोपी पकड़े गए। एसपी सिटी मथुरा श्रवण कुमार सिंह ने बताया कि युवती की शिकायत पर दोनों युवकों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। पीड़िता का मेडिकल चेकअप कराया गया है। जांच की जा रही है।
Published on:
16 Apr 2018 09:08 am
बड़ी खबरें
View Allमथुरा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
